अनिल दुजाना पर यूपी एसटीएफ चीफ ने किए कई खुलासे, मुकीम काला से थे संबंध, जेल से चलाता था गैंग

दुजाना के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में लूट, हत्या, डकैती और रंगदारी के मामले दर्ज थे। दिल्ली और यूपी की पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी।

Anil Dujana Encounter

अनिल दुजाना पर यूपी एसटीएफ ने किए कई खुलासे

Anil Dujana Encounter: मेरठ में एनकाउंटर में मारे गए ग्रेटर नोएडा के कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना को लेकर यूपी एसटीएफ ने कई खुलासे किए। यूपी एसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश ने कहा कि पश्चिम यूपी का दुर्दांत अपराधी था और भाड़े पर हत्या करता था। दुजाना प्रतिद्वंदी गैंग के लोगों की हत्या करता था। इसका कारोबार अवैध सरिया और अवैध खनन का था। जेल से भी दुजाना अपराधिक कारोबार चला रहा था।

एसटीएफ लगातार नजर बनाए हुए थी

अमिताभ ने कहा कि एसटीएफ लगातार इस पर नजर बनाए हुए थी क्योंकि ये लगातार वसूली के काम में लगा था। पुलिस ने इसे घेरा और जवाबी करवाई में वह ढेर हो गया। जिन लोगों ने इसके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए थे, उनको ये लगातार धमकी दे रहा था। मुकीम काला के साथ इसके संबंध थे, इसलिए मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में इसका प्रभाव बढ़ गया था।

एसटीएफ चीफ ने कहा कि अनिल दुजाना ऑटोमैटिक हत्यारों से अपराधों को अंजाम देता था। इसकी वजह से इसका बहुत खौफ था। दुजाना जेल के अंदर से भी अपने गैंग को संचालित करता था।

21 साल का अपराधिक इतिहास

उन्होंने कहा कि दुजाना पर एसटीएफ काफी समय से नजर रखे हुए थी। ये कल कोई बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा था। इसके पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं। इसका 21 साल का अपराधिक इतिहास था और इसके ऊपर 65 के ऊपर मुकदमे दर्ज थे। काफी संख्या में इसके पास हथियार और गोली थे।

यूपी के टॉप बदमाशों में शामिल था अनिल दुजाना

बता दें कि अनिल दुजाना उत्तर प्रदेश के टॉप बदमाशों में शामिल था। कुछ दिनों पहले यूपी सीएमओ ऑफिस से टॉप 65 माफिया की लिस्ट से जारी की गई थी जिसमें अनिल दुजाना का नाम भी शामिल था। इसमें पुलिस ने बताया था कि गौतमबुद्ध नगर में 7 कुख्यात बदमाश हैं। इनमें से इस समय 6 जेल में बंद है और अनिल दुजाना फरार चल रहा है।

दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार

दुजाना के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में लूट, हत्या, डकैती और रंगदारी के मामले दर्ज थे। दिल्ली और यूपी की पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। बीते साल दिल्ली पुलिस ने दुजाना और उसके दो साथियों को गिरफ्तार भी किया था। साल 2011 में उसके गैंग ने साहिबाबाद में एक शादी समारोह में शूट आउट किया था, जिसमें तीन लोग मारे गए थे। अनिल दुजाना को बकरीब डेढ़ साल पहले दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने भी दिल्ली से गिरफ्तार किया था। उस वक्त वह वांटेड था। दुजाना नरेश भाटी गैंगस्टर का करीबी शूटर था। नरेश भाटी की हत्या सुंदर भाटी ने करवाई थी। इसी के बाद अनिल दुजाना ने सुंदर भाटी पर हमला किया था। नरेश भाटी गैंग की कमान फिलहाल अनिल दुजाना ही संभाल रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited