अनिल दुजाना पर यूपी एसटीएफ चीफ ने किए कई खुलासे, मुकीम काला से थे संबंध, जेल से चलाता था गैंग

दुजाना के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में लूट, हत्या, डकैती और रंगदारी के मामले दर्ज थे। दिल्ली और यूपी की पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी।

अनिल दुजाना पर यूपी एसटीएफ ने किए कई खुलासे

Anil Dujana Encounter: मेरठ में एनकाउंटर में मारे गए ग्रेटर नोएडा के कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना को लेकर यूपी एसटीएफ ने कई खुलासे किए। यूपी एसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश ने कहा कि पश्चिम यूपी का दुर्दांत अपराधी था और भाड़े पर हत्या करता था। दुजाना प्रतिद्वंदी गैंग के लोगों की हत्या करता था। इसका कारोबार अवैध सरिया और अवैध खनन का था। जेल से भी दुजाना अपराधिक कारोबार चला रहा था।

संबंधित खबरें

एसटीएफ लगातार नजर बनाए हुए थी

संबंधित खबरें

अमिताभ ने कहा कि एसटीएफ लगातार इस पर नजर बनाए हुए थी क्योंकि ये लगातार वसूली के काम में लगा था। पुलिस ने इसे घेरा और जवाबी करवाई में वह ढेर हो गया। जिन लोगों ने इसके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए थे, उनको ये लगातार धमकी दे रहा था। मुकीम काला के साथ इसके संबंध थे, इसलिए मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में इसका प्रभाव बढ़ गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed