Bihar में डबल मर्डर: उपमुखिया की गोली मारकर हत्या,आरोपी को भीड़ ने की मॉब लिंचिंग

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिल में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है। यहां एक गांव के उपमुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में हत्यारे को भीड़ ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Murder Istock

उपमुखिया के हत्या के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

तस्वीर साभार : IANS
मुख्य बातें
  • बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक हत्या के आरोपी की भीड़ ने की हत्या
  • आरोपी ने गांव के उप मुखिया को गोली मारकर उतार दिया था मौत के घाट
  • पुलिस ने आरोपी मामले की जांच की शुरू, इलाके में बना हुआ है तनाव

Mob Lynching in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur) के पारू प्रखंड में एक उपमुखिया की गोली मारकर (Shot Dead) हत्या कर दी गई। उसके बाद आक्रोशित भीड़ ने हत्या के आरोपी को पीट-पीटकर मार (Murder) डाला। उपमुखिया के हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि दोनो मित्र बताए जाते हैं और रविवार की रात दुर्गा पूजा मेला (Durga Pooja Mela) घूमने साथ ही आए थे।

उप मुखिया को मारी गोलीअधिकारी ने बताया कि रामपुर केशवा मलाही पंचायत के उप मुखिया पंकज सहनी (32) रात गौरव कुमार उर्फ भुटकुन को लेकर दुर्गा पूजा मेला घूमने आए थे। दोनो बसंतपुर गांव के ही रहने वाले थे। आरोप है कि मेला घूमने के बाद बसंतपुर चौक के पास उप मुखिया सहनी अपने मित्र गौरव को घर जाने के लिए बाइक से उतार दिया। इसके बाद गौरव ने उप मुखिया को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

आरोपी को भीड़ ने पकड़ागोली की आवाज सुनकर एकत्रित हुए लोगों ने गौरव को भी पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव है। पारु थाना प्रभारी रामनाथ प्रसाद ने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि उप मुखिया के हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited