Bihar में डबल मर्डर: उपमुखिया की गोली मारकर हत्या,आरोपी को भीड़ ने की मॉब लिंचिंग

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिल में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है। यहां एक गांव के उपमुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में हत्यारे को भीड़ ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी।

उपमुखिया के हत्या के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

मुख्य बातें
  • बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक हत्या के आरोपी की भीड़ ने की हत्या
  • आरोपी ने गांव के उप मुखिया को गोली मारकर उतार दिया था मौत के घाट
  • पुलिस ने आरोपी मामले की जांच की शुरू, इलाके में बना हुआ है तनाव

Mob Lynching in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur) के पारू प्रखंड में एक उपमुखिया की गोली मारकर (Shot Dead) हत्या कर दी गई। उसके बाद आक्रोशित भीड़ ने हत्या के आरोपी को पीट-पीटकर मार (Murder) डाला। उपमुखिया के हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि दोनो मित्र बताए जाते हैं और रविवार की रात दुर्गा पूजा मेला (Durga Pooja Mela) घूमने साथ ही आए थे।

उप मुखिया को मारी गोलीअधिकारी ने बताया कि रामपुर केशवा मलाही पंचायत के उप मुखिया पंकज सहनी (32) रात गौरव कुमार उर्फ भुटकुन को लेकर दुर्गा पूजा मेला घूमने आए थे। दोनो बसंतपुर गांव के ही रहने वाले थे। आरोप है कि मेला घूमने के बाद बसंतपुर चौक के पास उप मुखिया सहनी अपने मित्र गौरव को घर जाने के लिए बाइक से उतार दिया। इसके बाद गौरव ने उप मुखिया को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

End Of Feed