जज का सीनियर ने किया यौन उत्पीड़न! CJI को खत लिख बोलीं- मुझे चलती-फिरती लाश बना दिया गया, मरने की दें मंजूरी

गुरुवार (14 दिसंबर, 2023) को पीड़िता का यह ओपन लेटर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तेजी से वायरल हुआ था।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

उत्तर प्रदेश (यूपी) में एक महिला जज से यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित जूडीशियल ऑफिसर का आरोप है कि उसके सीनियर ने छह महीने पहले उसकी पिछली पोस्टिंग के दौरान उसके साथ सेक्सुअल हैरसमैंट किया था। यही वजह है कि वह अब नहीं जीना चाहतीं। पीड़िता ने इस संदर्भ में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) को शिकायती ओपन लेटर लिखा है। पीड़िता ने इस खत के जरिए अपनी जिंदगी खत्म करने की इजाजत मांगी है। उन्होंने लेटर में लिखा है, "मुझे अपना जीवन समाप्त करने की इजाजत दे दी जाए।"

संबंधित खबरें

महिला जज ने बताया- मैं बहुत उत्साह और विश्वास के साथ न्यायिक सेवा में शामिल हुई कि मैं आम लोगों को न्याय दिलाऊंगी। मुझे क्या पता था कि मैं जिस भी दरवाजे पर जाऊंगी...जल्द ही मुझे न्याय के लिए भिखारी बना दिया जाएगा। मेरी सेवा के बेहद कम समय में ही मुझे खुले दरबार में मंच पर दुर्व्यवहार सहने का दुर्लभ सम्मान मिला है।

संबंधित खबरें

दो पेज के खत के जरिए पीड़िता ने खुलासा किया, "मेरे साथ हद दर्जे तक यौन उत्पीड़न किया गया है। मेरे साथ बिल्कुल कूड़े जैसा व्यवहार किया गया है। मैं एक अवांछित कीड़े की तरह महसूस करती हूं...और मुझे दूसरों को न्याय दिलाने की आशा थी।" उन्होंने आगे बताया- मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरी शिकायतों और बयान को मूलभूत सत्य के रूप में लिया जाएगा। मैं बस निष्पक्ष जांच की कामना करती थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed