Delhi में गिरफ्तार हुआ शातिर ठग, चला रहा है लैंड ग्रेबिंग का रैकेट

Delhi Land Grabbing Racket: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जिसने दूसरे के घर का जाली पेपर बनवाया, नकली मालिक बनाया और फिर नकली मालिक से अपने नाम प्रॉपर्टी रजिस्ट्री करा ली। इसके बाद धोखे से ली गई प्रॉपर्टी पर बैंक से लोन ले लिया।

Delhi Land Grabbing Racket

प्रतीकात्मक फोटो

Delhi Crime: आर्थिक अपराध शाखा के डीसीपी विक्रम पोरवाल के मुताबिक विजय कुमार गुप्ता नाम का शख्स लैंड ग्रेबिंग का रैकेट चला रहा था। शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपी की किराए के एक मकान से गिरफ्तार किया है।पुलिस को शिकायतकर्ता राम निवास ने बताया की उनके पास एक प्रॉपर्टी डीलर का फोन आया जिसने उनसे कहा की जिस प्रॉपर्टी को वो बेचने से मना कर रहे थे वो तो बिक चुकी है। ये प्रॉपर्टी राम निवास के बेटी के नाम पर थी। नवंबर 2022 में ये विजय नाम के शख्स को बेची जा चुकी है। आगे पता चला की विजय ने इस प्रॉपर्टी पर 2 करोड़ 16 लाख का लोन भी लिया हुआ है।

कर्नाटक में खौफनाक वारदात, शख्स ने पत्नी के प्रेमी का गला काटकर पिया खून, दोस्त ने बनाया वीडियो

आर्थिक अपराध शाखा ने जब जांच शुरू की तो पता लगा की जिस वक्त विजय कुमार गुप्ता के नाम ये प्रॉपर्टी रजिस्ट्री की गई थी इस वक्त एक महिला भी थी। जांच में पता लगा की जाली दस्तवेज पर महिला के फोटो को लगाकर उसे मालिक बनकर पेश किया गया था।

जांच में पता लगा की इस गैंग ने रोहिणी के इस प्रॉपर्टी के अलावा इस तरह से शाहबाद डेयरी, वसंत विहार, पंजाबी बाग, में भी प्रॉपर्टी पर कब्जा किया है। दिल्ली पुलिस को कुछ और शिकायत भी मिली है जिसकी जांच की जा रही है।

पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में थी

एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में थी। आरोपी विजय ने अपना खुद का घर भी बेच दिया था जिसकी वजह से पुलिस को उसका सुराग नहीं मिल रहा था। इस बीच पुलिस को पता लगा की आरोपी किराए के एक मकान में रह रहा है जिसके बाद पुलिस ने विजय को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उस महिला की तलाश में है जो मालिक बनकर गई थी और विजय के दो सहयोगियों की भी तलाश में है पुलिस।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited