होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

यूट्यूबर के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दिन दहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से फैली दहशत; देखें वीडियो

बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी यूट्यूबर सैफुल अंसारी के घर पर अंधाधुंध फायरिग होने का वीडियो सामने आया है। दिन दहाड़े अपराधी करीब 20 राउंड फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया।

saifullah ansari house firing Casesaifullah ansari house firing Casesaifullah ansari house firing Case

यूट्यूबर सैफुल अंसारी के घर पर अंधाधुंध फायरिग

मुजफ्फरपुर : यूट्यूबर सैफुल अंसारी के घर पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने 20 राउंड से अधिक फायरिंग की। घटना को अंजाम देने आए दोनों आरोपियों ने अपना चेहरा ढक रखा था। फायरिंग के बाद कलाकार के परिवार के साथ साथ इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। फायरिंग की सूचना पर पर एसडीपीओ कुमार चंदन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। जांच के दौरान पुलिस को कई गोली के निशान और खोखा बरामद हुए हैं। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें 2 युवक ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत

घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। यूट्यूब कलाकार सहफूल अंसारी ने बताया कि वह सुबह के वक्त घर में सो रहे थे। अचानक घर फायरिंग होनी शुरु हो गई। हमलावरों ने पहले घर के बाहर शटर पर 4 से 5 गोलियां मारी। उसके बाद जिस कमरे में हम सोए हुए थे, उसके शीशे वाली खिड़की पर 3 से 4 चार गोली मारी गईं। फायरिंग की आवाज सुनकर नींद खुल गई। घर के बाहर से आरोपी गाली देकर मुझे बाहर बुला रहे थे। उसके बाद उन्होंने दरवाजे पर तीन से चार राउंड फायरिंग की। यूट्यूबर ने किसी से कोई विवाद नहीं होने की बात कही है। वारदात क्यों और किसने अंजाम दिया, इसकी वजह स्पष्ट नहीं है।

सरैया SDPO कुमार चंदन ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 6.30 मिनट पर सैफुल अंसारी के घर दो बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की घटना अंजाम दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। गोलाबारी की घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है। घर गेट पर तीन से चार गोली के निशान मिले हैं। घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया।

End Of Feed