iPhone और रील्स बनाने का ऐसा था चस्का कि पैरेंट्स ने ही आठ माह के बच्चे को बेचा, यूं पकड़ी गई 'काली करतूत'

West Bengal Latest News: इतना ही नहीं, आठ महीने के इस बच्चे को बेचने से पहले पिता ने अपनी सात साल की बिटिया को भी बेचने की कोशिश की थी।जानकारी पर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और जिसने महिला ने उनके आठ महीने के मासूम को खरीदा था, उसके खिलाफ भी हम्यून ट्रैफिकिंग के तहत आरोप तय हुए हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

West Bengal Latest News: ऐप्पल आईफोन के शौक और रील्स बनाने के चस्के के आगे एक दंपति यह ही भूल गया कि संतान क्या होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने सिर्फ रुपयों के लिए अपने आठ महीने के मासूम बच्चे को बेच दिया। बच्चे के बदले मिलने वाली रकम से उन्होंने आईफोन 14 खरीदा और वह इस स्मार्टफोन से वीडियो बनाना कर शोहरत हासिल करना चाहते थे।

संबंधित खबरें

यह हैरान कर देने वाला मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले का है। पूरी घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को घोष परिवार के बर्ताव में अचानक से बदलाव देखने को मिले थे। चूंकि, उनका आठ महीने का बच्चा कुछ दिनों से लापता था। फिर भी पैरेंट्स उसे लेकर बिल्कुल भी हैरान-परेशान नहीं थे।

संबंधित खबरें

ऊपर से उन्होंने आईफोन 14 खरीद लिया, जिसका बेस मॉडल (128 जीबी) फिलहाल 80 हजार रुपए का है। ऐसे में अगल-बगल रहने वालों को संदेह हुआ कि कुछ दिन पहले तो वह आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे थे, जबकि अब एकदम से उनके पास इतने पैसे आ गए कि वे आईफोन ले आए।

संबंधित खबरें
End Of Feed