साइबर ठगों का नया ठिकाना बना पश्चिम बंगाल, 24 परगना बना फेक मोबाइल सिम का नया अड्डा; पुलिस ने 7 राज्यों से 18 क्रिमिनल्स को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के साइबर पुलिस स्टेशन ने देश के कई राज्यों से 18 साइबर क्रिमनल्स को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, साउथ वेस्ट जिले की अलग-अलग टीमों ने राज्यस्थान, झारखंड, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से इन आरोपियों की गिरफ्तारी की है।

पुलिस ने 7 राज्यों से 18 साइबर क्रिमिनल्स को किया गिरफ्तार

Cyber Criminals: दिल्ली पुलिस के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के साइबर पुलिस स्टेशन ने 7 राज्यों से 18 साइबर क्रिमनल्स को गिरफ्तार किया। ये सभी साइबर क्रिमनल्स अलग-अलग मोडस ओप्रेण्डी से अलग-अलग लोगों को टारगेट करते थे, इनके टारगेट में ज्यादातर डिफेंस से जुड़े अधिकारी है। साउथ वेस्ट जिले की अलग-अलग टीमों ने राज्यस्थान, झारखंड, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से इन आरोपियों की गिरफ्तारी की है।

पश्चिम बंगाल बना साइबर ठगों का नया अड्डा

दिल्ली पुलिस ने इसमें अहम खुलासा किया है कि झारखंड के जामताड़ा जो साइबर क्रिमनल्स का बड़ा अड्डा था वहां से अब पश्चिम बंगाल के तारापीठ की तरफ शिफ्ट हो रहे है और ये साइबर फ्रॉड में शामिल होने वाली मोबाइल सिम भी पश्चिम बंगाल के 24 परगना से लेते थे। साइबर फ्रॉडस्टर लगातार नए-नए तरह की मोडस ओप्रेण्डी अपना रहे है और आम लोगों के खातों को अपना निशाना बना रहे है। एक तरीके मे आरोपी फ्रॉड के पैसे को पेट्रोल और डीजल के कार्ड में ट्रांसफर कर देते थे और वहां से पैसा निकालते थे।

पर्सनल एकाउंट की डिटेल्स लेकर करते है ठगी

कुछ फ्रॉडस्टर लोगो को स्टॉक एक्सचेंज में पैसे लगाने को लेकर गलत जानकारी के जरिए उनके खातों की जानकारी लेकर उनकी जमा राशि पर डाका डालते है। कुछ साइबर फ्रॉड कई ऑनलाइन साइड पर प्रोपर्टी की फेक डील के जरिए आम लोगो को ठग लेते थे। इन पकड़े गए आरोपियों ने गूगल पर अपने किसी फेक प्रोडक्ट पर रिव्यु करवाने की एवज मे पैसो का ट्रांसेक्शन करवाने का लालच देते और उनके एकाउंट की पर्सनल डिटेल्स लेकर उनके पैसे निकाल लेते थे।
End Of Feed