Nagpur Violence: शुक्रवार को 14 लोग और हुए गिरफ्तार, 3 नए केस दर्ज; पढ़िए नागपुर हिंसा में अबतक क्या-क्या हुआ
Nagpur Violence: पुलिस ने हिंसा के मुख्य आरोपी एवं ‘माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी’ की शहर इकाई प्रमुख फहीम खान और पांच अन्य के खिलाफ राजद्रोह और सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। खान को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और वह अब न्यायिक हिरासत में है।



नागपुर में हुई हिंसा का एक दृश्य (फाइल फोटो)
Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में इस सप्ताह की शुरुआत में हुई हिंसा के सिलसिले में शुक्रवार को 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिससे इस मामले में अब तक पकड़े गए लोगों की कुल संख्या 105 हो गई है। पुलिस के अनुसार, नागपुर हिंसा के सिलसिले में 10 किशोर भी हिरासत में लिए गए हैं। उसने बताया कि हिंसा को लेकर तीन नयी प्राथमिकी भी दर्ज की गई हैं।
ये भी पढ़ें- Nagpur Violence: नागपुर में प्लानिंग के तहत हिंसा! उपद्रवियों ने पहले की थी बैठक, CCTV जांच में मिले पुख्ता सबूत
फिलहाल जारी है कर्फ्यू
नागपुर के पुलिस आयुक्त रवींद्र कुमार सिंघल ने कहा कि दंगों के सिलसिले में शहर के विभिन्न हिस्सों से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दंगों के सिलसिले में तीन और प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि शहर के कुछ हिस्सों से कर्फ्यू हटाने का फैसला उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद लिया जाएगा। सिंघल ने हालात का जायजा लेने के लिए सिविल लाइंस स्थित पुलिस भवन में बैठक की।
अबतक क्या-क्या हुआ
नागपुर हिंसा के दौरान पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) स्तर के तीन अधिकारियों सहित 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। मुख्य आरोपी फहीम खान पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। वहीं नागपुर की एक स्थानीय अदालत ने यहां हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार 17 लोगों को 22 मार्च यानी शनिवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अदालत ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजते समय ‘‘अपराध की गंभीरता’’ और ‘‘प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ पुख्ता आरोप लगाए जाने’’ का हवाला दिया। आरोपियों को बृहस्पतिवार रात मजिस्ट्रेट मैमुना सुल्ताना के समक्ष पेश किया गया और पुलिस ने उनकी सात दिनों की हिरासत का अदालत से अनुरोध किया लेकिन अदालत ने केवल दो दिन की हिरासत को मंजूरी दी। इन लोगों को गणेशपेठ पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
क्यों भड़की थी नागपुर में हिंसा
गत 17 मार्च को नागपुर के कई हिस्सों में उस समय बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी की खबरें आईं, जब यह अफवाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान कुरान की आयत लिखी एक चादर जलाई गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
जामिया का रेपिस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर बर्खास्त, ये वादा कर लेक्चरर से बनाए थे संबंध; जेएमआई ने कहा ये बर्दाश्त नहीं
हाथ बांधे, मुंह पर टेप लगाया, योगा टीचर को 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा किया दफन, चरखी दादरी में मेरठ कांड जैसी बर्बरता
Arrah Triple Murder: आशिक ने प्रेमिका और बाप को गोली से उड़ाया, खुद सिर पर गोली मारकर की खुदकुशी; तीन मौतों से हड़कंप
सुरभि राज हत्याकांड: पटना में अपनों ने ही की थी अस्पताल संचालिका की हत्या! प्रेमिका के साथ पति गिरफ्तार
Gold Smuggling: अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी का पर्दाफाश, 2.77 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त
Who Won Yesterday IPL Match (26 March 2025), RR vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Rajastan Royals vs Kolkata Knight Riders, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
'डेयर गेम' या 'डेंजर गेम'? गुजरात के 25 छात्रों ने खुद को मारी ब्लेड; स्कूल में मचा हड़कंप
जम्मू-कश्मीर: बनिहाल काजीगुंड सुरंग में पलटी रोडवेड बस, 12 यात्री गंभीर रूप से घायल
IPL 2025: केएल राहुल की कब होगी आईपीएल 2025 में एंट्री? सामने आई तारीख
Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में लौटे वरुण चक्रवर्ती, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited