Narco Test : नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट में क्या है अंतर? इसके जरिए इस बात का पता करती है पुलिस

Narco test : दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस को आफताब का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत दी है। हालांकि, इजाजत देने से पहले कोर्ट ने आफताब से पूछा कि क्या वह इस टेस्ट के लिए तैयार है। इस पर 28 वर्षीया हत्यारोपी ने अदालत से कहा कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार है और इस टेस्ट के प्रभाव के बारे में उसे पता है।

मुख्य बातें
  • गत 18 मई को दिल्ली में श्रद्धा का गला दबाकर आफताब पूनावाला ने हत्या की
  • पुलिस से बचने एवं शव को ठिकाने के लिए उसने शरीर के 35 टुकड़े कर दिए
  • शव के टुकड़ों को आफताब ने घर के फ्रीज में छिपाकर रखा और उसे फेंकता रहा
Shraddha Walkar murder case : श्रद्धा वॉकर हत्याकांड को सुलझाने और उसकी तह तक पहुंचने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार काम कर रही है। देश को झकझोर देने वाला इस हत्याकांड में दिल्ली से मुंबई तक हलचल बढ़ी है। हत्याकांड की कड़ियों को जोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस आफताब आलम का नार्को टेस्ट कराने वाली है। पुलिस को उम्मीद है कि इस टेस्ट में आफताब से उन रहस्यों एवं राज से परदा उठाएगा जिसके बारे में अब तक की पूछताछ में वह छिपाता रहा है। पुलिस मैदानगढ़ी के तालाब में श्रद्धा के शव के टुकड़ों की भी तलाश करेगी। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में आफताब ने बताया है कि उसने श्रद्धा के सिर को तालाब में फेंका था।
दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस को आफताब का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत दी है। हालांकि, इजाजत देने से पहले कोर्ट ने आफताब से पूछा कि क्या वह इस टेस्ट के लिए तैयार है। इस पर 28 वर्षीया हत्यारोपी ने अदालत से कहा कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार है और इस टेस्ट के प्रभाव के बारे में उसे पता है।
End Of Feed