क्या है इंटरपोल का सिल्वर नोटिस, जिसे आज पहली बार किया गया है जारी

Interpol Silver Notice: इटली के अनुरोध पर इंटरपोल ने अपना पहला सिल्वर नोटिस जारी कर दिया है। सिल्वर नोटिस फिलहाल ट्रायल बेस पर है, इसके सफल रहने पर इसे स्थायी रूप से लागू किया जाएगा।

इंटरपोल ने जारी किया पहला सिलवर नोटिस (फोटो- Interpol)

मुख्य बातें
  • इंटरपोल ने जारी किया सिल्वर नोटिस
  • पहला सिल्वर नोटिस आज जारी
  • इटली ने किया सिल्वर नोटिस का अनुरोध

Interpol Silver Notice: इंटरपोल ने आज अपना पहला सिल्वर नोटिस जारी किया है। इंटरपोल का सिल्वर नोटिस फिलहाल ट्रायल बेस पर सामने आया है। पहले नोटिस को इटली के कहने पार जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि क्या होता है इंटरपोल का सिल्वर नोटिस?

क्या है इंटरपोल का सिल्वर नोटिस

सिल्वर नोटिस संगठन के रंग-कोड आधारित नोटिस के समूह में नवीनतम नोटिस है, जिसके तहत विभिन्न देश दुनिया भर में सूचना के लिए अनुरोध कर सकते हैं। इसे 52 देशों को शामिल करते हुए एक प्रायोगिक चरण के तहत शुरू किया जा रहा है, जो कम से कम नवंबर 2025 तक चलेगा।इंटरपोल के महासचिव वाल्डेसी उर्कीजा ने कहा कि अपराधियों और उनके नेटवर्क के अवैध वित्त पोषण पर चोट करना, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से लड़ने के सबसे शक्तिशाली तरीकों में से एक है, विशेषकर यह देखते हुए कि 99 प्रतिशत आपराधिक संपत्तियां अभी तक बरामद नहीं हो पाई हैं।

End Of Feed