रामपुर कारतूस कांड- 24 पुलिसवालों ने गद्दारी की और 76 CRPF जवान हो गए थे शहीद, अब हुई सजा

Rampur Kartoos Kand: शासकीय अधिवक्ता प्रताप सिंह मौर्य ने बताया कि 29 अप्रैल 2010 को एसटीएफ के अमोद कुमार द्वारा एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। विनोद पासवान, यशोदानंद और विनेश कुमार। यशोदानंद से 1,75,000 रुपया बरामद हुआ था।

रामरपुर कारतूस कांड में 24 पुलिस वाले दोषी करार (फाइल फोटो)

Rampur Kartoos Kand: शुक्रवार को रामपुर कारतूस कांड के दोषियों को कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई है, साथ ही उनपर जुर्माना भी लगाया है। रामपुर कारतूस कांड में 24 पुलिसवालों की गद्दारी के कारण 76 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। इसी हमले के बाद इस कांड का खुलासा यूपी एसटीएफ ने किया था।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- मदरसे में बैठा था हैवान, मासूम की महीनों लूटते रहा इज्जत, प्रेग्नेंट होने पर हैवानियत आई सामने

संबंधित खबरें

2010 में हुआ था मामले का खुलासा

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज