Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या का क्या है मध्य प्रदेश कनेक्शन, मुंबई पुलिस ने क्यों मारे उज्जैन और ओंकारेश्वर में छापे
Baba Siddique Murder: मुंबई पुलिस ने अब तक इस हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्हें हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। मुंबई पुलिस ने 15 टीम गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है, जो अन्य आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
बाबा सिद्दीकी हत्या की जांच के लिए मध्य प्रदेश पहुंची मुंबई पुलिस (फोटो- BabaSiddique)
- बाबा सिद्दीकी की हत्या में चार आरोपी
- दो को पुलिस ने दबोचा, दो फरार
- मुंबई पुलिस की 15 टीमें कर रही तलाश
Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच के लिए अब मुंबई पुलिस मध्य प्रदेश पहुंची है। अब सवाल ये है कि मुंबई पुलिस, मध्य प्रदेश क्यों पहुंची है। न आरोपी मध्य प्रदेश का है और न ही मृतक। ऐसे में मुंबई पुलिस मध्य प्रदेश में क्या खोज रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई पुलिस, मध्य प्रदेश के उज्जैन और खांडवा जिले में मुंबई पुलिस ने छापे मारे हैं।
आरोपी की तलाश रही पुलिस
बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की एक टीम रविवार को मध्यप्रदेश पहुंची। पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई को बताया- ‘‘मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। उन्हें संदेह है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे प्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा जिले में) में खोजा जा रहा है।’’
आरोपी बदल रहा है अपना ठिकाना
अधिकारी ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। मुंबई पुलिस ने अब तक इस हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्हें हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने शाम को मुंबई में संवाददाताओं को बताया कि मुंबई पुलिस ने 15 टीम गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की। पुलिस ने बताया कि अब तक गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से दो पिस्तौल तथा 28 कारतूस बरामद किये गये हैं ।
तीनों लोगों ने घेरकर बाबा सिद्दीकी को मार डाला
बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने घेर लिया और गोली मार दी। मुंबई पुलिस के अनुसार, बाबा को घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, दोस्त को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, सोनभद्र ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा फैसला
Band Baaja Baaraat Gang: 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल! फिर नर्सिंग छात्रा ने रची खौफनाक साजिश...पुलिस भी हैरान
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited