क्या है Videocon loan case जिसमें फंसी है चंदा कोचर, करोड़ों के खेल में CBI ने कस रखा है शिकंजा

Videocon loan case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक विशेष अदालत ने शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ-एमडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को 26 दिसंबर, सोमवार तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। इन्हें हजारों करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Videocon loan case: चंदा कोचर (Chanda Kochhar) आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ-एमडी, एक समय में बैंकिंग सेक्टर में बड़ा नाम, चर्चित चेहरा...अब सीबीआई के शिकंजे में हैं। चंदा कोचर के साथ-साथ उनके पति भी फिलहाल सीबीआई की हिरासत में है। सीबीआई ने उन्हें वीडियोकॉन लोन केस में गिरफ्तार किया है। जहां उनसे पूछताछ जारी है।

संबंधित खबरें

क्या है वीडियोकॉन लोन केस

संबंधित खबरें

2019 में जारी एक प्राथमिकी में सीबीआई ने कहा कि आरोपी चंदा कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक को धोखा देते हुए कुछ निजी कंपनियों को लोन मंजूर किए थे। सितंबर 2020 में, प्रवर्तन निदेशालय ने उनके पति दीपक कोचर को ICICI-वीडियोकॉन ऋण मामले में मुख्य आरोपियों में से एक बताया।

संबंधित खबरें
End Of Feed