Atiq Ahmed Viral Video: जब अतीक ने कहा था कि 'BJP और BSP के शासन में दबकर रहते हैं मुस्लिम, Mulayam हैं सहारा'

Atiq Ahmed Video on Muslims: पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुना दी है इस बीच एक स्पीच काफी वायरल है जिसमें अतीक अहमद मुसलमानों को लेकर बड़ी बातें कह रहा है

Atiq Ahmed viral video

अतीक अहमद वायरल वीडियो

Atiq Ahmed Viral Video: सांसद-विधायक अदालत ने मंगलवार को कथित माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को अपहरण के एक मामले में सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई, वहीं अतीक का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अतीक कहता दिख रहा है- बीजेपी और बसपा के शासन में दबकर रहते हैं मुस्लिम और मुलायम हैं सहारा

अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुना दी है इस बीच एक स्पीच काफी वायरल है जिसमें अतीक अहमद मुसलमानों को लेकर बड़ी बातें कह रहा है

अतीक अहमद समेत तीन आरोपी दोषी करार

गौर हो कि प्रयागराज की एक विशेष अदालत ने पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल के अपहरण के करीब 17 साल पुराने मामले में अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को मंगलवार को दोषी करार देते हुए सश्रम आजीवन कारावास और एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी, जबकि अदालत ने अहमद के भाई अशरफ समेत सात आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है।

अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच नैनी केंद्रीय जेल लाया गया

इस मामले में कुल 11 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था। सुनवाई के दौरान उनमें से एक की मौत हो गयी थी।उल्लेखनीय है कि उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ को भारी सुरक्षा के बीच सोमवार शाम नैनी केंद्रीय जेल लाया गया था।फूलपुर से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद को जून 2019 में तब गुजरात के साबरमती केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था, जब उत्तर प्रदेश में जेल में रहने के दौरान रियल एस्टेट व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया गया था।

अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद

प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने सोमवार को बताया था कि 17 साल पुराने अपहरण (उमेश पाल) के एक मामले में आरोपियों को अदालत में पेश किया जाना है। शर्मा के मुताबिक अदालत के आदेश के तहत माफिया अतीक अहमद को (गुजरात के साबरमती जेल से) प्रयागराज लाया गया है। फूलपुर का पूर्व सांसद अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद है। उसे पहली बार किसी मामले में सजा सुनायी गयी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited