आखिर कहां छिपा बैठा है भगोड़ा अमृतपाल सिंह, अब तक दो वीडियो कर चुका है जारी

Amritpal singh Updates:अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, हालांकि वो गिरफ्त से बाहर है। देश के कई इलाकों में उसके देखे जाने का दावा किया जा चुका है। आखिरी बार उसे पंजाब के होशियारपुर में देखने की जानकारी सामने आई है।

अमृतपाल सिंह, वारिस पंजाब दे का मुखिया

मुख्य बातें
  • अमृतपाल सिंह अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
  • अब तक दो वीडियो, एक ऑडियो क्लिप कर चुका है जारी
  • वीडियो संदेश में अमृतपाल बोला, किसी सरकार से नहीं डरता

Amritpal singh Updates: वारिस पंजाब दे का मुखिया और भगोड़ा अमृतपाल सिंह कहां छिपा है, इसके बारे में पुख्ता तौर पर कुछ कह पाना मुश्किल है, दो दिन पहले जब पंजाब पुलिस की एक टीम ने उसका पीछा किया तो भी वो पकड़ से बाहर रहा है। पुलिस के मुताबिक उसका अंतिम लोकेशन होशियार पुर में थीं। इन सबके बीच उसने दो वीडियो और एक ऑडियो रिलीज कर पंजाब पुलिस को सीधी चुनौती दी है। सवाल यह है कि आखिर वो कहां है, वो पंजाब में ही छिपा है या कहीं और है।

बुधवार को होशियारपुर में देखे जाने के दावे के बाद वो भूमिगत है। हालांकि गुरुवार को वीडियो मैसेज के बाद शुक्रवार को उसने एक ऑडियो और वीडियो मैसेज जारी किया जिसमें सीधे तौर पर सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती देते हुए कहा कि कोई भी ताकत उसे पकड़ नहीं सकती है। अमृतपाल सिंह का कहना है कि वो भगोड़ा नहीं बल्कि बागी है और दुनिया के सामने जरूर आएगा। वो ना तो मौत और ना ही गिरफ्तारी से डरता है,वो भगोड़ा बनने के बारे में सोच नहीं सकता। वो अभी भी अपने समर्थकों के साथ संपर्क में है। वो किसी सरकार से नहीं डरता, जिस सरकार को जो करना हो कर ले। गुरुवार को वीडियो मैसेज में उसने कहा कि सिख समाज के लोग सरबत खालसा में जरूर हिस्सा लें। ऑडियो क्लिप में अमृतपाल सिंह ने दावा किया कि उन खबरों में किसी तरह की सच्चाई नहीं है जिसमें कहा जा रहा है कि वो सरेंडर करने वाला है।

End Of Feed