महाठग अनूप चौधरी पर नया खुलासा, 250 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर ठगे 6 करोड़ रुपये

Who Is Anoop Chaudhary: यूपी के महाठग अनूप चौधरी को लेकर नया खुलासा हुआ है। अनूप चौधरी ने हैदराबाद की कंपनी विष्णु वल्लभ इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को ढाई सौ करोड रुपए का लोन देने का झांसा देकर 6 करोड़ रुपये की ठगी की थी। फर्जी तरीके से इस महाठग ने सरकारी गनर ले रखा था और हर जगह वीवीआईपी प्रोटोकॉल हासिल करता था।

Who Is Anoop Chaudhary

महाठग अनूप चौधरी को लेकर नया खुलासा।

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के महाठग अनूप चौधरी को लेकर नया खुलासा हुआ है। चौधरी को यूपी एसटीएफ ने अयोध्या से गिरफ्तार किया था। अयोध्या पुलिस को ADG STF ने हिस्ट्री शीट खोलने का निर्देश दिया है। इसने 250 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर 6 करोड़ ठगे। इसके खिलाफ गाजियाबाद में फर्जी तरीके से प्रोटोकॉल लेने का भी मामला दर्ज कैसे होगा। अनूप चौधरी को मिले गनर की भी जांच होगी।

लोन देने का झांसा देकर 6 करोड़ रुपये की ठगी

अनूप चौधरी ने हैदराबाद की कंपनी विष्णु वल्लभ इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को ढाई सौ करोड रुपए का लोन देने का झांसा देकर 6 करोड़ रुपये की ठगी की थी। आपको यूपी के इस महाठग की क्राइम कुंडली से रूबरू करवाते हैं। चौधरी के सिर पर उत्तराखंड पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम रखा था। ये महाठग अपने फर्जी रसूख के दम पर सरकारी खुद के साथ गनर लेकर चलता था। जगह-जगह खुद को रेल मंत्रालय का सदस्य बताकर वीवीआईपी प्रोटोकॉल हासिल करता था।

महाठग के खिलाफ तीन राज्यों में दर्ज है केस

अनूप चौधरी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। ये कई चैनलों पर इंटरव्यू भी देता था।

केस संख्या- 283/2023, आईपीसी की धारा- 419, 420, 467, 468, 471, 120बी, अयोध्या, उत्तर प्रदेश

केस संख्या- 414/2023, आईपीसी की धारा- 419, 420, 467, 468, 471, 406, 323, 504, 506, थाना नैनी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

केस संख्या- एस-0008, आईपीसी की धारा- 120बी/420, सीबीआई, जयपुर, राजस्थान

केस संख्या- 252/2018, आईपीसी की धारा- 420, थाना श्यामनगर, जयपुर, राजस्थान

केस संख्या- 505/2021, आईपीसी की धारा- 420, 406, थाना गजरौला, अमरोहा, उत्तर प्रदेश

केस संख्या- 669/2022, आईपीसी की धारा- 420, 406, 467, 468, 471, 504, 506, थाना कैराना, शामली, उत्तर प्रदेश

केस संख्या- 494/2022, आईपीसी की धारा- 352, 406, 420, 506, थाना कोतवाली, बरेली, उत्तर प्रदेश

केस संख्या- 213/2022, आईपीसी की धारा- 420, थाना हलद्वानी, नैनीताल, उत्तराखण्ड

केस संख्या- 329/2021, आईपीसी की धारा- 420, 409, 467, 468, थाना खटीमा, ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड

केस संख्या- 118/2019, आईपीसी की धारा- 406, 420, 506, थाना विकास नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

एसटीएफ ने जाल बिछाकर महाठक को दबोचा

अनूप चौधरी के बारे में एसटीएफ को खबर मिली कि 23 अक्टूबर को वो अयोध्या के सर्किट हाउस में ठहरा हुआ है। यूपी एसटीएफ की टीम वहां पहुंची तो अनूप सर्किट हाउस में नहीं था। एसटीएफ ने वहीं रुक कर उसका इंतजार किया और कुछ समय बाद एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (यूपी 42 एबी 1800) आती है, जिसमें आगे की सीट पर एक गनर बैठा था। गाड़ी रोकी गई तो पुलिसकर्मी नीचे उतरा और उसने अपना नाम पवन कुमार बताया, जो गाजियाबाद जिले में तैनात है। अनूप ने खुद को भारत सरकार के रेल मंत्रालय का सदस्य बताया। गाड़ी में उसके साथ गनर पवन के साथ ड्राइवर फिरोज आलम और एक अन्य शख्स सतेंद्र वर्मा मौजूद थे। अनूप चौधरी अपना भौकाल दिखाने के लिए ऐसा करता था। आखिरकार वो दबोचा गया।

एसटीएफ ने महाठग से बदामद किए ये सामान

यूपी एसटीएफ ने करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले अनूप चौधरी के पास से 5 मोबाइल फोन, 1 टैबलैट, 3 चैक बुक, 20 विभिन्न बैंको के चैक, 3 आधार कार्ड, 1 एटीम कार्ड, 2200 रुपए नकद और 1 स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त किए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited