महाठग अनूप चौधरी पर नया खुलासा, 250 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर ठगे 6 करोड़ रुपये

Who Is Anoop Chaudhary: यूपी के महाठग अनूप चौधरी को लेकर नया खुलासा हुआ है। अनूप चौधरी ने हैदराबाद की कंपनी विष्णु वल्लभ इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को ढाई सौ करोड रुपए का लोन देने का झांसा देकर 6 करोड़ रुपये की ठगी की थी। फर्जी तरीके से इस महाठग ने सरकारी गनर ले रखा था और हर जगह वीवीआईपी प्रोटोकॉल हासिल करता था।

महाठग अनूप चौधरी को लेकर नया खुलासा।

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के महाठग अनूप चौधरी को लेकर नया खुलासा हुआ है। चौधरी को यूपी एसटीएफ ने अयोध्या से गिरफ्तार किया था। अयोध्या पुलिस को ADG STF ने हिस्ट्री शीट खोलने का निर्देश दिया है। इसने 250 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर 6 करोड़ ठगे। इसके खिलाफ गाजियाबाद में फर्जी तरीके से प्रोटोकॉल लेने का भी मामला दर्ज कैसे होगा। अनूप चौधरी को मिले गनर की भी जांच होगी।

लोन देने का झांसा देकर 6 करोड़ रुपये की ठगी

अनूप चौधरी ने हैदराबाद की कंपनी विष्णु वल्लभ इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को ढाई सौ करोड रुपए का लोन देने का झांसा देकर 6 करोड़ रुपये की ठगी की थी। आपको यूपी के इस महाठग की क्राइम कुंडली से रूबरू करवाते हैं। चौधरी के सिर पर उत्तराखंड पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम रखा था। ये महाठग अपने फर्जी रसूख के दम पर सरकारी खुद के साथ गनर लेकर चलता था। जगह-जगह खुद को रेल मंत्रालय का सदस्य बताकर वीवीआईपी प्रोटोकॉल हासिल करता था।

महाठग के खिलाफ तीन राज्यों में दर्ज है केस

अनूप चौधरी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। ये कई चैनलों पर इंटरव्यू भी देता था।

End Of Feed