कौन है नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार बिट्टू बजरंगी, कैसे पड़ा उसका ये नाम?

31 जुलाई को मुस्लिम बहुल नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की धार्मिक यात्रा के दौरान बजरंगी और उसके साथियों ने अवैध तरीके से हथियार लहराए थे।

Bittu Bajrangi
Bittu Bajrangi: हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में मंगलवार को गोरक्षक बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उषा कुंडू की शिकायत के आधार पर नूंह के सदर थाने में दर्ज की गई एक नयी प्राथमिकी के संबंध में बजरंगी उर्फ राजकुमार से पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि तावडू की अपराध जांच शाखा की टीम ने शुरू में गोरक्ष बजरंग फोर्स नामक संगठन के अध्यक्ष बजरंगी को फरीदाबाद से हिरासत में लिया था और फिर पूछताछ के लिए ले गए। आइए जानते हैं कि कौन है बिट्टू बजरंगी।

कौन है बिट्टू बजरंगी

बिट्टू बजरंगी का घर हरियाणा के फरीदाबाद में है और बिट्टू उसका घर का नाम है। बिट्टू बजरंगी का असली नाम राजकुमार है। हनुमान भक्त होने की वजह से सभी बिट्टू को बजरंगी कहने लगे और बाद में वह इसी नाम से पहचाने जाने लगा। बिट्टू बजरंगी खुद को गोरक्षक बताता है। बिट्टू बजरंगी गोरक्षा बजरंग फोर्स संगठन का अध्यक्ष है। आरोप है कि इस संगठन ने ब्रज मंडल यात्रा में आने की अपील वाले पोस्टर बांटे थे। नूंह पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बिट्टू बजरंगी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे बुधवार को शहर की अदालत में पेश किया जाएगा।
End Of Feed