बदमाश नहीं चोर बनना है, लेकिन क्यों- इसी का तोड़ निकाल फहीम ATM बन गया सोना चोर, 5 राज्यों में था वांटेड, इनाम था 2.5 लाख

फहीम एटीएम 70 व के 80 के दशकों के फिल्मों के डॉन अजित सिंह के डायलॉग- मोना कहां है सोना से प्रेरित होकर बना गोल्ड चोर। हालांकि गोल्ड चोर से पहले जब वो बदमाशी के कारण जेल गया तो उसे एक सीख मिली। वो ये कि बदमाश को पुलिस मारेगी, चोर को सिर्फ जेल भेजेगी।

फहीम एटीएम गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • फहीम एटीएम को एटीएस ने किया गिरफ्तार
  • कई राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश
  • सिर पर था लाखों का इनाम

उत्तर प्रदेश में एसटीएफ ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है, जो 5 राज्यों में वांटेड था, सिर पर 2.5 लाख का इनाम था। कारनामे ऐसे थे कि फिल्म और असल में तुलना मुश्किल लगे। कभी फिल्मों में बोले गए डायलॉग, मोना कहां है सोना...को फहीम एटीम ने इस कदर अपनाया कि कई राज्यों में सोना चुराने लगा। गोल्ड चोर की दुनिया का सबसे बड़े नामों में से एक था फहीम एटीम। इसके चोर बनने की कहानी भी दिलचस्प है।

'बदमाशी नहीं चोरी करनी है'

रिपोर्ट्स के अनुसार फहीम गोल्ड जब बदमाशी की दुनिया में आया तो उसने अपना आदर्श, फिल्मी दुनिया के विलेन अजित को बनाया। फहीम एटीएम 70 व के 80 के दशकों के फिल्मों के डॉन अजित सिंह के डायलॉग- मोना कहां है सोना से प्रेरित होकर बना गोल्ड चोर। हालांकि गोल्ड चोर से पहले जब वो बदमाशी के कारण जेल गया तो उसे एक सीख मिली। वो ये कि बदमाश को पुलिस मारेगी, चोर को सिर्फ जेल भेजेगी। इसी के कारण वो बदमाशी छोड़ सीधे चोरी में उतर गया।

End Of Feed