कौन हैं गैंगस्टर हैप्पी पासिया? अमेरिका में बैठकर पंजाब में फैलाया आतंक का नेटवर्क, ISI का है पिट्ठू
Who is Happy Passia : रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि चंडीगढ़ जिला अदालत में अर्जी दायर कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पासिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की थी। जांच एजेंसी ने कहा कि बीते साल 11 सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में एक घर पर ग्रेनेड से हमला हुआ था और इस हमले में पासिया का कनेक्शन सामने आया।

अमेरिका में हिरासत में लिया गया है गैंगेस्टर हैप्पी पासिया।
Who is Happy Passia : अमेरिकी धरती पर भारत का एक और अपराधी पकड़ा गया है। पंजाब के कुख्यात एवं वांछित गैंगेस्टर हैप्पी पासिया वहां हिरासत में लिया गया है। रिपोर्टों में भारतीय खुफिया अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि अमेरिका में पुलिस ने उसे पकड़ा है। उस पर पंजाब में 14 ग्रेनेड हमले कराने के आरोप हैं। पासिया का वास्तविक नाम हरप्रीत सिंह है। बता दें कि पंजाब में बीते सात महीने में ग्रेनेड हमले की 16 घटनाएं हुई हैं। ग्रेनेड हमलों में पुलिस पोस्ट, धार्मिक स्थल, भाजपा नेता मनोरंजन कालिया सहित अन्य नेताओं को निशाना बनाया गया है। जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच के दौरान पासिया का नाम सामने आया और कम से कम 14 ग्रेनेड हमलों में उसकी संलिप्तता दिखी।
हमले में सामने आया पासिया का कनेक्शन
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि चंडीगढ़ जिला अदालत में अर्जी दायर कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पासिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की थी। जांच एजेंसी ने कहा कि बीते साल 11 सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में एक घर पर ग्रेनेड से हमला हुआ था और इस हमले में पासिया का कनेक्शन सामने आया। पासिया गैंगस्टर से आतंकवादी बन चुके हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा का करीबी सहयोगी है। रिंदा पाकिस्तान में रहकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर पंजाब में आतंकी हमले कराता है।
पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था पासिया
पंजाब में अपराधों की पासिया की संलिप्तता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी और पंजाब पुलिस कई महीनों से उनके पीछे पड़ी हुई थी। इसमें सामने आया था कि पासिया अमेरिका में छिपा हुआ है। एजेंसियां उसे पकड़ने के लिए काम कर रही थीं। उसकी सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया गया था। हैप्पी पासिया लंबे समय से पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। वह लगतार राज्य की कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहा था।
2023 में अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल हुआ
सेक्टर 10 में हुए हमले की जांच में सामने आया कि पासिया ने ये हमला रिंदा के इशारे पर किया था। उसी ने कथित रूप ग्रेनेड हमले की साजिश रची। जालंधर के पूर्व एसपी जसकीरत सिंह चहल और उनके परिवार पर ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी पासिया ने सोशल मीडिया पर ली। रिंदा के साथ मिलकर पासिया पंजाब में आतंक का एक नेटवर्क तैयार कर रहा था। वह साल 2023 में अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल हुआ और पंजाब में अपना मॉड्यूल तैयार करने के लिए रिंदा के साथ जुड़ गया। पासिया पर आरोप है कि पंजाब में आतंक का नेटवर्क तैयार करने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उसे वित्तीय मदद पहुंचाती है। अब अमेरिका में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट विभाग ने हिरासत में लिया है। समझा जाता है कि जांच एजेंसियां पासिया को प्रत्यर्पित कराने की दिशा में आगे बढ़ेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

खौफनाक! जिसे मारता उसे बना देता था मगरमच्छों का निवाला..., 50 हत्याओं का आरोपी 'डॉक्टर डेथ' चलाता था 'किडनी रैकेट'

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की रिमांड बुधवार को होगी खत्म, डायरी में क्या-क्या लिखा मिला? हुए कई खुलासे

सोना तस्करी मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को मिली डिफॉल्ट जमानत, अदालत ने लगाईं कई शर्तें

पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा की पूरी कुंडली, पुराना है पाकिस्तान से रिश्ता; कभी बहावलपुर से पंजाब आया था परिवार

गाजियाबाद किशोरी से गैंगरेप, रिश्ते में मुख्य आरोपी की बुआ लगती है पीड़ित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited