Who is Papalpreet Singh: कौन है पपलप्रीत सिंह, पुलिस की रडार पर पहले भी रह चुका है अमतृपाल का हमसाया

Who is Papalpreet Singh : पपलप्रीत भी गत 18 मार्च को अमृतपाल के साथ फरार हुआ था। वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। पपलप्रीत को खालिस्तान समर्थक माना जाता है। वह अमृतपाल का मीडिया सलाहकार बनने से पहले खुद को पत्रकार, लेखक और फोटोग्राफर बताता था।

पुलिस के हत्थे चढ़ गया है अमृतपाल का करीबी पपलप्रीत सिंह।

Who is Papalpreet Singh : 'वारिस दे पंजाब' का सरगना अमृतपाल अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है लेकिन उसका बेहद करीबी पपलप्रीत सिंह अब पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है। पंजाब पुलिस ने सोमवार को उसे पाकिस्तान बार्डर के पास काठू नांगल इलाके से गिरफ्तार किया। मंगलवार तड़के उसे अमृतसर एयरपोर्ट लाया गया। पपलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। अमतृपाल के फरार होने के बाद कई मौकों पर पपलप्रीत को उसके साथ देखा गया। समझा जाता है कि पपलप्रीत पूछताछ में अमृतपाल के बारे में अहम सुराग दे सकता है।

संबंधित खबरें

खुद को पत्रकार, लेखक और फोटोग्राफर बताता थापपलप्रीत भी गत 18 मार्च को अमृतपाल के साथ फरार हुआ था। वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। पपलप्रीत को खालिस्तान समर्थक माना जाता है। वह अमृतपाल का मीडिया सलाहकार बनने से पहले खुद को पत्रकार, लेखक और फोटोग्राफर बताता था।

संबंधित खबरें

तनौली में एक सीसीटीवी फुटेज में नजर आयापुलिस सूत्रों का कहना है कि गत 28 मार्च को पुलिस ने होशियापुर के पास पपलप्रीत और अमृतपाल की लोकेशन ट्रेस की, इसके बाद दोनों ने अपने रास्ते बदल लिए। इसके कुछ दिनों बाद वह तनौली में एक सीसीटीवी फुटेज में नजर आया। 'वारिस दे पंजाब' के अस्तित्व में आने से पहले पपलप्रीत (38) पंजाब में सक्रिय रहा है। वह सोशल मीडिया में अपने वीडियो एवं संदेश पोस्ट करता था। अमृतसर के मरारी गांव का रहने वाला पपलप्रीत पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के साथ कथित संबंधों को लेकर साल 2015 में गिरफ्तार हो चुका है।

संबंधित खबरें
End Of Feed