कौन है सलीम डोला जिसके खिलाफ जारी हुआ लुक आउट सर्कुलर, दाऊद से रहा है कनेक्शन

Dawood Ibrahim: मुंबई पुलिस ने दाऊद इब्राहिम के करीबी और ड्रग तस्कर सलीम डोला के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। पुलिस ने इससे पहले गृह मंत्रालय के आदेश पर सलीम डोला के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी करवाया था।

दाऊद के करीबी सलीम डोला के खिलाफ जारी हुआ लुक आउट सर्कुलर

Dawood Ibrahim: महाराष्ट्र के सांगली जिले में 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्ती के मामले में मुंबई पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर सलीम डोला के खिलाफ ‘लुक आउट सर्कुलर जारी किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि डोला एक बड़ा मादक पदार्थ तस्कर है, जिसे अपराध शाखा ने वांछित आरोपी घोषित किया है। डोला एक समय भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी था। अधिकारी ने बताया कि डोला मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े कई मामलों में भी वांछित है। पुलिस ने पूर्व में पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक विनिर्माण इकाई पर छापा मारकर मेफेड्रोन तस्करी का भंडाफोड़ किया था।
मुंबई पुलिस ने दाऊद के करीब माने जाने वाले सलीम डोला के खिलाफ इसी साल मार्च के महीने में रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था। गृह मंत्रालय ने सभी ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे जिसके बाद इंटरपोल ने डोला के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। 2018 में भी मुंबई की एंटी नारकोटिक्स टीम ने फेंटानिल नाम की करोड़ों की ड्रग पकड़ी थी। इस मामले में भी डोला का नाम सामने आया था।
जानकारी के अनुसार सलीम डोला का भारत समेत कई देशों में ड्रग्स का काम चल रहा है। कई देशों की पुलिस को डोला की तलाश है। वह इसलिए कभी दुबई तो कभी किसी और देश में जाकर अपनी लोकेशन बदलता रहता है। बता दें,महाराष्ट्र पुलिस लगातार ड्रग्स की फैक्ट्री की पता लगाने के लिए कई आरोपियों से पूछताछ कर रही थी। एक के बाद एक कई कड़ियों को जोड़ने के बाद पुलिस को पता चला कि सांगली में ड्रग्स की फैक्ट्री है। आखिरकार पुलिस ने इस फैक्ट्री पर छापा मारा और 122 किलोग्राम मेफेड्रोन नाम की ड्रग्स बरामद की थी। इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
End Of Feed