Who is Sanjeev Jeeva: कभी कंपाउडर था बेहद शातिर गैंगस्टर संजीव जीवा, किया था अपने ही मालिक का अपहरण

Sanjeev Jeeva History: लखनऊ के कोर्ट में गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई, हमलावर वकील की ड्रेस में आया था, जानें संजीव जीवा कौन था और क्या उसका इतिहास रहा है।

गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  1. गैंगस्टर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या
  2. संजीव जीवा को मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता था
  3. इसका नाम बीजेपी के बड़े नेता ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या में सामने आया था

लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में यूपी के गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या ( Sanjeev Jeeva Murder) कर दी गई, उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था जहां उसे गोली मार दी गई, संजीव जीवा को मुख्तार अंसारी ( Mukhtar Ansari) का करीबी माना जाता था जिसकी कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई साथ ही संजीव कई अपराधों में शामिल रहा है, 10 मई 1997 को इसका नाम बीजेपी के बड़े नेता ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या में सामने आया था इस मामले में जेल में संजीव जीवा उम्र कैद की सजा काट रहा था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इस गोलीबारी में एक बच्ची और एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जीवा पश्चिमी यूपी का यह कुख्यात अपराधी था। कृष्णानंद राय की हत्या में भी संजीव का नाम आया। संजीव जीवा पर हमला करने वाले की पहचान हो गई है उसका नाम विजय यादव है वह जौनपुर का रहने वाला है।

संबंधित खबरें
End Of Feed