Who is Sanjeev Jeeva: कभी कंपाउडर था बेहद शातिर गैंगस्टर संजीव जीवा, किया था अपने ही मालिक का अपहरण
Sanjeev Jeeva History: लखनऊ के कोर्ट में गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई, हमलावर वकील की ड्रेस में आया था, जानें संजीव जीवा कौन था और क्या उसका इतिहास रहा है।
गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई (फाइल फोटो)
- गैंगस्टर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या
- संजीव जीवा को मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता था
- इसका नाम बीजेपी के बड़े नेता ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या में सामने आया था
लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में यूपी के गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या ( Sanjeev Jeeva Murder) कर दी गई, उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था जहां उसे गोली मार दी गई, संजीव जीवा को मुख्तार अंसारी ( Mukhtar Ansari) का करीबी माना जाता था जिसकी कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई साथ ही संजीव कई अपराधों में शामिल रहा है, 10 मई 1997 को इसका नाम बीजेपी के बड़े नेता ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या में सामने आया था इस मामले में जेल में संजीव जीवा उम्र कैद की सजा काट रहा था।
इस गोलीबारी में एक बच्ची और एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जीवा पश्चिमी यूपी का यह कुख्यात अपराधी था। कृष्णानंद राय की हत्या में भी संजीव का नाम आया। संजीव जीवा पर हमला करने वाले की पहचान हो गई है उसका नाम विजय यादव है वह जौनपुर का रहने वाला है।
कौन था संजीव जीवा (Who is Sanjeev Jeeva )-
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, जीवा पर 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे, जेल से ही गैंग चलाने के आरोप जीवा पर लगते रहे, संजीव पर कई फिरौती और वसूली के भी केस हैं। संजीव पहले कंपाउंडर का काम करता था वह मुख्तार का राइट हैंड था वहीं संजीव जीवा का नाम कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी नाम आया था।
संजीव जीवा दवाखाने में कंपाउडर की नौकरी करता था
मीडिया रिपोर्टों की मानें तो अपने शुरूआती दिनों में वो एक दवाखाने में कंपाउडर की नौकरी करता था, उस दौरान नौकरी के समय ही इसने दवाखाना के संचालक को अगवा कर लिया था, वहीं इसके अलावा कोलकता में एक कारोबारी के बेटे को भी अगवा कर 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी। इसके बाद जीवा हरिद्वार की नाजिम गैंग में घुसा और फिर सतेंद्र बरनाला के साथ जुड़ा। जीवा थोड़े दिनों बाद मुन्ना बजरंगी गैंग का हिस्सा हो गया इसके बाद उसका संपर्क मुख्तार अंसारी से हुआ और उसकी गिनती मुख्तार के खास गुर्गों में होती थी।
ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या मामले में जीवा को उम्रकैद
10 फरवरी 1997 को हुई बीजेपी के कद्दावर नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या में जीवा का नाम सामने आया था। जिसमें बाद में जीवा को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा फिलहाल लखनऊ की जेल में बंद था वहीं हाल ही में प्रशासन द्वारा उसकी संपत्ति भी कुर्क की गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited