Shaista Parveen : अतीक अहमद से ज्यादा पढ़ी-लिखी है शाइस्ता परवीन, पत्नी को 'लेडी डॉन' बनाना चाहता है जेल में बंद माफिया

Who is Shaista Parveen : शाइस्ता परवीन की शादी अतीक अहमद से 1996 में हुई। शाइस्ता के पिता यूपी पुलिस में सिपाही थे। उसकी चार बहन और दो भाई हैं। वह अपने घर में सबसे बड़ी है। उसका एक भाई मदरसे में प्रिंसिपल है। वह अपने पति अतीक अहमद से ज्यादा पढ़ी-लिखी है।

बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी है शाइस्ता परवीन। (सौजन्य-सोशल मीडिया)

Who is Shaista Parveen : उमेश पाल मर्डर केस में माफिया अतीक अहमद के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब पुलिस ने माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शाइस्ता कुछ दिनों से फरार है। उसके बारे में सुराग पाने के लिए यूपी पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस जांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उमेश पाल की हत्या की साजिश तो गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने रची लेकिन उसे अंजाम तक पहुंचाने का पूरी साजिश शाइस्ता ने रची।

सूत्रों का कहना है कि अतीक अपनी पत्नी शाइस्ता को 'लेडी डॉन' और बेटे असद को अपने काले साम्राज्य का वारिस घोषित करना चाहता है। बता दें कि गत 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या हुई। उनके दो सरकारी गनर भी मारे गए। आइए यहां जानते हैं कि आखिर शाइस्ता परवीन है कौन।

अतीक से ज्यादा पढ़ी-लिखी है शाइस्ता

End Of Feed