लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पप्पू यादव को धमकी किसने दी? चल गया पता, दिल्ली में बैठ पूर्णिया घूमा रहा था फोन

दिल्ली के रहने वाले महेश पांडे ने अपनी साली के नंबर से सांसद पप्पू यादव को धमकी थी। महेश पांडे का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लेना देना नहीं है।

पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार (फोटो- Bihar Police)

मुख्य बातें
  • पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार
  • गिरफ्तार शख्स का लॉरेंस बिश्नोई से कोई लेना देना नहीं
  • मौके का फायदा उठा दी थी धमकी

कांग्रेस सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला शख्स दिल्ली से गिरफ्तार हो गया है। मजेदार बाद यह है कि जिस महेश पांडे नाम के शख्स ने पप्पू यादव को धमकी दी है, उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लेना देना नहीं है। वो तो सिर्फ मौके का फायदा उठा रहा था। पूर्णिया पुलिस ने महेश पांडे को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

साली के फोन से खेला

महेश पांडे कुल समय तक सांसदों, विधायकों के आवासों पर काम किया था। जहां से उसे इन सबके बारे में जानकारी थी। हाल में वो अपनी साली के यहां यूएई गया, जहां से उसने साली के नाम पर ही एक सिम खरीदी, उसी सिम से उसने वाट्सअप बनाया। जब इंडिया वापस आया तो वाट्सअप को चालू ही रखा। इसी बीच बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई और लॉरेंस बिश्नोई गैंग चर्चित हो उठा, इसी मौके का फायदा महेश पांडे ने उठाया।

End Of Feed