अंजलि की दोस्त निधि पर क्यों नहीं हो रहा भरोसा, ड्रग्स कारोबार से भी कनेक्शन !

कंझावला केस में वैसे तो सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है कि अंजलि की मौत के पीछे मकसद क्या था। इन सबके बीच उसकी दोस्त निधि के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

Kanjhawala Case Updates: 31 दिसंबर की रात दिल्ली के नए साल का जश्न मना रहे थे। लेकिन उसी दिल्ली में 20 साल की लड़की अंजलि सिंह को कार सवारों ने पहले धक्का मारा और करीब 13 किमी घसीटते रहे। इस केस के सामने आने के बाद हर कोई सन्न था कि कैसे कार सवारों को यह पता नहीं चला। अब इस मामले में जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है सनसनीखेज जानकारी सामने आ रही है। इस केस में अब तक कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि पुलिस को अभी पर्दाफाश करना है कि यह हादसा या है हत्या। इस केस में पहले तो यह बात सामने आई कि स्कूटी पर अंजलि अकेले थी। लेकिन एक सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद साफ हुआ कि वो अकेले नहीं बल्कि एक और लड़की थी। बाद में पता चला कि वो लड़की उसकी दोस्त थी और नाम निधि है।

संबंधित खबरें

निधि का ड्रग्स कारोबार से कनेक्शन!

संबंधित खबरें

अंजलि से जुड़े एक करीबी का कहना है कि 31 दिसंबर की रात निधि और अंजलि के बीच पैसे को लेकर ओयो होटल में झगड़ा हुआ था। हालांकि बीच बचाव के बाद मामला सुलझ गया। लेकिन होटल से निकलने के बाद वो सीसीटीवी फुटेज में लड़ती झगड़ती नजर आईं। स्कूटी पर भी कुछ दूरी ड्राइवर के तौर पर निधि तो कुछ दूरी अंजलि ने तय की थी। लेकिन जिस समय हादसा हुआ उस वक्त स्कूटी अंजलि चला रही थी। हादसे में निधि को मामूली चोट आई थी। अब जांच में यह पता चला है कि निधि के खिलाफ कुछ साल पहले आगरा में केस दर्ज हुआ था | जानकारी के अनुसार निधि के खिलाफ ड्रग्स तस्करी के मामले में आगरा में केस दर्ज है। पुलिस निधि को पूछताछ के लिए ले गई है। माना जा रहा है कि इसके बाद पुलिस इन तथ्यों का भी खुलासा कर सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed