दिल्ली में क्यों हुई जिम मालिक नादिर शाह की हत्या? लारेंस या हाशिम बाबा...साजिश किसकी, उलझी हुई है गुत्थी

Delhi Gym Owner Murder News: टाइम्स नाउ को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जिम मालिक नादिर शाह के बिजनेस पार्टनर से लारेंस गैंग ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। हालांकि, नादिर ने पैसे देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद से ही वह लारेंस गैंग के निशाने पर आ गया।

जिम मालिक की हत्या

Delhi Gym Owner Murder News: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में गुरुवार को एक जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दो मोटरसाइकिल सवारों ने उनपर यह हमला किया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को शक है कि इन चारों ने हमलावरों को हथियार व अन्य सामान्य उपलब्ध कराया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितलेश तिवारी, विशाल वर्मा और आकाश यादव और नवीन बालियान के रूप में हुई है। हालांकि, यह गुत्थी अभी भी बनी हुई है कि जिम मालिक की हत्या क्यों की गई?
टाइम्स नाउ को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जिम मालिक नादिर शाह, कुणाल छाबड़ा का बिजनेश पार्टनर भी था। आरोप है कि कुणाल दिल्ली के अंदर कई अवैध कॉल सेंटर चलाने में शामिल रहा है। वह अभी दुबई में है और उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट निकला हुआ है। सामने आया है कि कुणाल से लारेंस गैंग ने 5 करोड़ रुपए मांगे थे, लेकिन नादिर शाह ने कुणाल को यह पैसे देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद से ही नादिर लारेंस गैंग के निशाने पर आ गया था।

इस एंगल से भी जांच कर रही पुलिस

नादिर शाह की हत्या का दूसरा कारण यह सामने आया है कि उसकी दक्षिणी दिल्ली के गैंगस्टर रवि गंगवाल और रोहित चौधरी से दोस्ती थी। इन दोनों से उत्तर पूर्वी दिल्ली के गैंगस्टर हाशिम बाबा की दुश्मनी थी। इसलिए हत्याकांड में लारेंस ने रोहित गोदारा के जरिए हाशिम बाबा का इस्तेमाल किया। लारेंस ने इसमें गैंगस्टर रणदीप को भी शामिल किया, जो इस वक्त अमेरिका में है। रणदीप मूलरूप से आजमगढ़ का रहने वाला है और उसी ने उसने हत्या के लिए आजमगढ़ से शूटर भेजे थे। उधर तिहाड़ जेल में हाशिम बाबा ने साजिश में समीर बाबा को भी शामिल किया। समीर इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है और एक बार उसे नादिर शाह ने धमकाया था और फिर हाशिम बाबा और आजमगढ़ के रणदीप के शूटरों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया।
End Of Feed