सैफ पर हमला करने के बाद मुंबई से इसलिए नहीं भागा था शहजाद! आराम से बस स्टॉप पर था सोया

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट ने पुलिस की हिरासत में भेज दिया है, जहां उससे पूछताछ जारी है। पुलिस इस मामले में अन्य एंगल पर भी काम कर रही है।

सैफ अली खान पर हमला करने के बाद मुंबई में ही था आरोपी (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
सैफ अली खान पर हमला करने वाले की कहानी
हमला करने के बाद बांद्रा में ही था आरोपी
बाद में घटना का पता चलने के बाद भागा

सैफ अली खान पर हमला करने का आरोप जिस शख्स पर लगा है, असल में वो बांग्लादेशी है। इतना ही नहीं हमला करने के बाद आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद, मुंबई से भागा नहीं था, बल्कि आराम से बस स्टैंड पर सोया था। ऐसा लगता है कि थोड़ी सी पुलिस की लापरवाही के कारण भी वो इतने देर तक बचने में सभल रहा था, नहीं तो वो शायद पहले दिन ही मुंबई क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ जाता। दावा किया गया है कि आरोपी ने सैफ पर हमला किया है, इसका उसे घटना के अगले दिन पता चला और तब वो बांद्रा से भागा।

पुलिस ने सैफ के हमलावर को कब किया गिरफ्तार

मुंबई के बांद्रा में 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस ने 18 जनवरी को गिरफ्तार किया। शहजाद एक बांग्लादेशी नागरिक था, जो अवैध रूप से भारत में घुस आया था और अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था। वह 15 जनवरी की रात सैफ के बांद्रा स्थित घर में चोरी के इरादे से घुसा था।

End Of Feed