सैफ पर हमला करने के बाद मुंबई से इसलिए नहीं भागा था शहजाद! आराम से बस स्टॉप पर था सोया
सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट ने पुलिस की हिरासत में भेज दिया है, जहां उससे पूछताछ जारी है। पुलिस इस मामले में अन्य एंगल पर भी काम कर रही है।
सैफ अली खान पर हमला करने के बाद मुंबई में ही था आरोपी (प्रतीकात्मक फोटो)
मुख्य बातें
सैफ अली खान पर हमला करने वाले की कहानी
हमला करने के बाद बांद्रा में ही था आरोपी
बाद में घटना का पता चलने के बाद भागा
हमला करने के बाद बांद्रा में ही था आरोपी
बाद में घटना का पता चलने के बाद भागा
सैफ अली खान पर हमला करने का आरोप जिस शख्स पर लगा है, असल में वो बांग्लादेशी है। इतना ही नहीं हमला करने के बाद आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद, मुंबई से भागा नहीं था, बल्कि आराम से बस स्टैंड पर सोया था। ऐसा लगता है कि थोड़ी सी पुलिस की लापरवाही के कारण भी वो इतने देर तक बचने में सभल रहा था, नहीं तो वो शायद पहले दिन ही मुंबई क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ जाता। दावा किया गया है कि आरोपी ने सैफ पर हमला किया है, इसका उसे घटना के अगले दिन पता चला और तब वो बांद्रा से भागा।
ये भी पढ़ें- सैफ के हमलावर ने गुनाह तो कबूल किया लेकिन मकसद नहीं बताया, अब पुलिस हिरासत में उगलेगा राज, कोर्ट ने हिरासत में भेजा
पुलिस ने सैफ के हमलावर को कब किया गिरफ्तार
मुंबई के बांद्रा में 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस ने 18 जनवरी को गिरफ्तार किया। शहजाद एक बांग्लादेशी नागरिक था, जो अवैध रूप से भारत में घुस आया था और अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था। वह 15 जनवरी की रात सैफ के बांद्रा स्थित घर में चोरी के इरादे से घुसा था।
बस स्टॉप पर सो रहा था आरोपी
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी 16 जनवरी को सुबह सात बजे तक बांद्रा पश्चिम में पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोता रहा। बाद में वह ट्रेन में सवार होकर वर्ली (मध्य मुंबई में) पहुंचा। अधिकारी के मुताबिक, “हमारी जांच में सामने आया कि आरोपी सीढ़ियों से सातवीं-आठवीं मंजिल तक गया, फिर डक्ट क्षेत्र में प्रवेश कर एक पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर चढ़ा और बाथरूम की खिड़की के जरिये अभिनेता के फ्लैट में घुस गया। फिर वह बाथरूम से बाहर आया, जहां उसे सैफ के कर्मचारियों ने देखा, जिसके बाद घटनाओं का सिलसिला शुरू हुआ और हमले का कारण बना।”
सैफ को हो गई थी गलतफहमी
एक पुलिस अधिकारी के हवाले से पीटीआई ने कहा कि आरोपी ने घर में घुसने के बाद एक घरेलू सहायिका से बहस की और एक करोड़ रुपए की मांग की। जब सैफ ने घटना को सुना और घटनास्थल पर पहुंचे, तो शहजाद ने घबराकर सैफ की पीठ पर चाकू मार दिया। बाद में सैफ ने फ्लैट को बंद कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि आरोपी अंदर फंसा हुआ है। हालांकि आरोपी उसी जगह से भागने में कामयाब रहा, जहां से वह अंदर घुसा था। हमने उसके बैग से हथौड़ा, पेचकस, नायलॉन की रस्सी और अन्य सामान बरामद किया है।
लोकल पुलिस की लापरवाही
अधिकारी के मुताबिक, आरोपी को घटना के बारे में खबरों और सोशल मीडिया पर पोस्ट देखने के बाद पता चला कि उसने एक बॉलीवुड अभिनेता पर हमला किया है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि शहजाद को भागने का समय मिल गया, क्योंकि बांद्रा थाने के एक कर्मी ने सैफ की बिल्डिंग के सीसीटीवी डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) को अपने पास रख लिया था और इसे मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के साथ साझा नहीं किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited