Shraddha Murder case : क्या सबूतों के अभाव में बच जाएगा आफताब? जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय

Shraddha Murder case : दिल्ली पुलिस ने आफताब का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत मांगी है। कोर्ट ने नार्को टेस्ट कराने की इजाजत दे दी है। दिल्ली पुलिस आफताब को लेकर महरौली के जंगल में क्राइम सीन को रिक्रिएशन कर रही है। जंगल को खंगाल रही है और श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को इकट्ठा कर रही है।

Shraddha Murder case : श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब आलम पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। आफताब ने छह महीने पहले उसे मार कर 35 टुकड़े कर दिए और उन टुकड़ों को वो फ्रिज में रखकर दो महीने तक अलग अलग जगहों पर ले जा कर फेंकता रहा। और इस दौरान वो पूरी तरह से सामान्य जिंदगी जी रहा था, जैसे कि कुछ हुआ ही ना हो। आफताब को लेकर पुलिस के पास अभी ठोस सबूत नहीं हैं ऐसे में क्या आफताब बच जाएगा या फिर उसे कड़ी सजा मिल पाएगी।

आफताब का होगा नार्को टेस्ट

दिल्ली पुलिस ने आफताब का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत मांगी है। कोर्ट ने नार्को टेस्ट कराने की इजाजत दे दी है। दिल्ली पुलिस आफताब को लेकर महरौली के जंगल में क्राइम सीन को रिक्रिएशन कर रही है। जंगल को खंगाल रही है और श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को इकट्ठा कर रही है। खबरों के मुताबिक अभी तक पुलिस को जो टुकड़े बरामद हुए हैं वो शरीर के पिछले हिस्से के हैं। आफताब के फ्लैट में किचन से खून के धब्बे मिले हैं जिसे मिटाने की आफताब ने पूरी कोशिश की थी। पुलिस ने खून के धब्बों के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस श्रद्धा के पिता का डीएनए सैंपल भी लेगी।

End Of Feed