फ्लाइट में पोर्न क्लिप दिखा लगा छेड़छाड़ करने, कंपनी के CEO पर महिला ने लगाया आरोप, नवीन जिंदल ने दिया कार्रवाई का भरोसा

Woman groped in flight: महिला के इस पोस्ट का जवाब देने में भाजपा नेता ने देरी नहीं की। उन्होंने 24 घंटे के भीतर ही कहा कि इस तरह के मामलों में कंपनी 'जीरो टॉलरेंस की नीति' पर काम करती है। जिंदल ने इस मामले में अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया है।

Molestation

महिला ने अधिकारी पर लगाया छेड़खानी का आरोप।

मुख्य बातें
  • महिला ने जिस अधिकारी पर आरोप लगाया है, वह नवीन जिंदल की कंपनी में एग्जीक्यूटिव अधिकारी है
  • महिला का आरोप है कि विमान में सामान्य बातचीत करने के बाद उसने मोबाइल पर पोर्न क्लिप दिखाई
  • भाजपा सांसद जिंदल ने महिला को अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है

Woman groped in flight: एक महिला ने जिंदल स्टील के वरिष्ठ अधिकारी पर अपना यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि कोलकाता से अबू धाबी की यात्रा के दौरान इस वरिष्ठ अधिकारी ने पोर्न क्लिप दिखाकर उसका यौन उत्पीड़न किया। X पर अपने पोस्ट में महिला ने अपनी इस यातना के बारे में बताया है। महिला का आरोप है कि यात्रा के दौरान कंपनी के अधिकारी दिनेश कुमार दिनेश कुमार सरावगी ने पहले उससे सामान्य बातचीत शुरू की और इसके बाद अपने फोन पर पोर्न क्लिप चलाते हुए उसके साथ छेड़खानी करने लगा। महिला की इस शिकायत को कंपनी के चेयरपर्सन एवं भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने गंभीरता से लिया है। महिला के पोस्ट पर प्रतिकिया देते हुए भाजपा सांसद ने एग्जीक्यूटिव के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का भरोसा दिया है।

छेड़खानी के बाद मैं डर गई थी-महिला

रिपोर्टों के मुताबिक दिनेश सरावगी ओमान स्थित वुलकान ग्रीन स्टील के सीईओ हैं। यह जिंदल स्टील की ही एक कंपनी है। विमान अपने साथ हुई इस बदसलूकी का जिक्र करते हुए महिला ने कहा कि 'अधिकारी का बर्ताव देखकर वह सदमे में आ गई और डर गई।' महिला का कहना है कि विमान यात्रा शुरू होने पर दोनों के बीच 'अपने गृह नगर, आदतें और परिवार के बारे में सामान्य बात हुई। इसके बाद कुछ मूवी क्लिप्स दिखाने के लिए सीईओ ने जेब से अपना मोबाइल निकाला और पोर्न वीडियो दिखाने लगा। इसके बाद वह छेड़खानी करने लगा। मैं सदमें में थी और लगा कि मैं बिल्कुल ठंडी पड़ गई हूं। मैं डर गई थी। मैं किसी तरह से अपनी सीट से भागकर वाशरूम और फिर उस जगह पहुंची जहां स्टॉफ बैठता है।'

यह भी पढ़ें-'जाति-धर्म के नाम पर विभाजन को नहीं करता समर्थन', कांवड़ यात्रा को लेकर एडवाइजरी पर बोले चिराग पासवान

अबू धाबी में पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई

महिला का कहना है कि उसकी शिकायत पर इतिहाद एयरवेज ने आरोपी के खिलाफ तत्काल कदम उठाया। महिला ने कहा, 'उन्होंने अपने बैठने वाली जगह पर मुझे बिठाया और मुझे चाय और फल दिए।' महिला का कहना कि इतना कुछ होने के बाद भी अधिकारी चुप नहीं बैठा। वह एयरलाइन के कर्मचारियों से उसके बारे में पूछता रहा। एयरलाइन स्टॉफ ने अबू धाबी पुलिस को भी इस घटना के बारे में सूचित किया। एयरपोर्ट पर विमान का गेट खुलते ही पुलिस उस सीनियर एग्जीक्यूटिव को अपने साथ लेकर गई। महिला ने आगे कहा, 'मैं अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज नहीं करा सकी क्योंकि ऐसा करने पर बोस्टन के लिए मेरी कनेक्टिंग फ्लाइट छूट सकती थी।' यह घटना नवीन जिंदल के ध्यान में लाने के लिए महिला ने उन्हें टैग करते हुए पोस्ट किया। महिला ने लिखा है कि अधिकारी अपने कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ कैसा बर्ताव करता होगा, यह सोचकर वह डर जाती हैं।

यह भी पढ़ें- बुरी फसीं IAS पूजा खेडकर, पहले UPSC और अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी दर्ज की FIR

नवीन जिंदल ने महिला को दिया भरोसा

महिला के इस पोस्ट का जवाब देने में भाजपा नेता ने देरी नहीं की। उन्होंने 24 घंटे के भीतर ही कहा कि इस तरह के मामलों में कंपनी 'जीरो टॉलरेंस की नीति' पर काम करती है। जिंदल ने इस मामले में अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया है। जिंदल ने अपने ट्वीट में कहा, 'मुझ तक मामला उठाने के लिए आपका धन्यवाद। आपने जो किया है, उसे करने में बहुत साहस की जरूरत होती है। मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस तरह के मामलों में हमारी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है। मैंने अपनी टीम से तत्काल इस मामले की जांच करने के लिए कहा है। इसके बाद सख्त एवं जरूरी कदम उठाए जाएंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited