सागर में बस स्टैंड पर महिला के साथ बेरहमी से मारपीट, गोद में था 6 माह का बच्चा फिर भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा

मध्य प्रदेश के सागर शहर के गोपालगंज थाना अंतर्गत बस स्टैंड इलाके में एक महिला के साथ कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट की। महिला के साथ उसका करीब 4 से 6 माह का मासूम बच्चा भी था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मध्य प्रदेश के सागर शहर के गोपालगंज थाना अंतर्गत बस स्टैंड इलाके में एक महिला के साथ कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट की। महिला के साथ उसका करीब 4 से 6 माह का मासूम बच्चा भी था। महिला के साथ मारपीट क्यों की गई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मारपीट के बाद महिला को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला छतरपुर निवासी बताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अगस्त को सागर में हुए कार्यक्रम में शामिल होने अपने परिजनों के साथ आई थी। यह वीडियो महिला के साथ रात 12 अगस्त का बताया जा रहा है। जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

वहीं इस मामले में सागर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर में एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कुछ लोग एक महिला के साथ मारपीट करते कभी नजर आ रहे थे जिसकी सूचना मिली थी। इस मामले में जानकारी ली तो कुछ पता नहीं चला पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस पूरे मामले में गोपाल गंज थाने में मामला दर्ज किया गया और उस वीडियो में जो व्यक्ति पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं उन्हें गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं और इसमें पुलिस ने सख्त कारवाई की है। आगे जैसे भी सबूत आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल में इस वीडियो को भेजेंगे और पता करेंगे यह वीडियो कब का है हालांकि लोग 10 से 15 दिन पुरान बता रहे हैं। महिला के बारे में हमने तलाश करने की कोशिश की है हालांकि स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। आरोपी सागर लोकल के ही रहने वाले है। बस स्टैंड के आस पास रहता है। तिलकगंज, इतवारी, भैंसा के रहने वाले हैं। अभी तक की पूछताछ में यह पता चला है कि यह लोग की दुकानें वहां पर हैं वहां से जाने के लिए कह रहे थे वह नहीं गई तो जिस वजह से उसको मारा गया। मारपीट की धारा में मामला दर्ज किया गया है 333, 344, 34 आईपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed