कलियुगी मां की घिनौनी करतूत, गोवा में 4 साल के बेटे को बेरहमी से मार डाला, स्टार्ट कंपनी की CEO है महिला

Goa Murder : महिला के रवाना होते ही, होटल के हाउस कीपिंग स्टाफ ने कमरे में खून के निशान देखकर रिसेप्शनिस्ट को आगाह किया जिसके बाद शक गहराया कि बेटा साथ दिखाई नहीं दिया। इसी के बाद कलंगुट पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। कलंगुट पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर के जरिए आरोपी मां से बात की।

गोवा में महिला ने की बेटे की हत्या।

Goa Murder : गोवा में एक कलियुगी मां ने अपने चार साल के मासूम की निर्दयता से हत्या की है। हैरान करने वाली बात है कि अपने बेटे की हत्या करने वाली महिला बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी में काम करती है। हत्या के आरोप में गोवा पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है। गोवा के होटल में हत्या को अंजाम देने के बाद सूटकेस में बॉडी रखकर महिला टैक्सी से बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी। कर्नाटक के पास पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बच्चे की बॉडी भी बरामद की है। आरोपी महिला की पहचान 39 वर्षीय सूचना सेठ के तौर पर हुई।

कत्ल करने के बाद बेंगलुरु के लिए टैक्सी पकड़ी

आरोपी महिला ने आनन-फानन में होटल से चेक आउट किया और रिसेप्शनिस्ट से बेंगलुरु के लिए टैक्सी बुक करने के लिए कहा।रिसेप्शनिस्ट ने सुझाव दिया कि फ्लाइट की टिकट टैक्सी के किराए से सस्ती है लेकिन आरोपी मां की जिद्द पर टैक्सी बुक की। महिला अपने सूटकेस के साथ टैक्सी में रवाना हुई।

पुलिस को गुमराह किया

महिला के रवाना होते ही, होटल के हाउस कीपिंग स्टाफ ने कमरे में खून के निशान देखकर रिसेप्शनिस्ट को आगाह किया जिसके बाद शक गहराया कि बेटा साथ दिखाई नहीं दिया। इसी के बाद कलंगुट पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। कलंगुट पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर के जरिए आरोपी मां से बात की तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते हुए बताया कि उसका बेटा एक दोस्त के घर है लेकिन जांच में दोस्त का बताया एड्रेस फर्जी निकला। पुलिस ने ड्राइवर से दोबारा संपर्क कर उसे नजदीकी पुलिस थाने जाने का निर्देश दिया।

End Of Feed