बैग में मिली महिला की लाश, रेप के बाद मर्डर की आशंका; कातिल की तलाश में जुटी पुलिस

Crime News: उत्तराखंड के मोहनपुर गांव में एक महिला का शव बैग में मिला, जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मज गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बॉडी को देखकर रेप और मर्डर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है-

uttrakhand news

उत्तराखंड में बैग में मिली महिला की लाश

Crime News: उत्तराखंड के गदरपुर स्थित मोहनपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बैग के अंदर महिला का शव बरामद हुआ। जहां महिला की हत्या कर शव को बैग में पैक करके सड़क किनारे फेंका गया था। पास घूम रही एक बच्ची ने संदिग्ध बैग देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बैग खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का शव था।

दुपट्टे से फंदा डालकर हत्या

जिसके बाद एसएसपी ने भी मौका पर पहुंचकर निरीक्षण किया, बताया जा रहा है कि महिला के हाथों में मेहंदी भी लगी हुई है और उसके गले में दुपट्टे से फंदा डालकर हत्या की गई है, वहीं शव देखकर रेप की भी आशंका जताई जा रही है, क्योंकि महिला की कमर से नीचे के कपड़े नहीं मिले हैं। शव को बैग़ के अंदर काली पन्नी में पैक करके डाला गया है।

ये भी जानें- Cyclone Dana: बिहार में तबाही मचाने आ रहा चक्रवात दाना, कई जिलों में अलर्ट; तेज हवा के साथ होगी भारी बारिश

पुलिस कर रही जांच

पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है और महिला की शिनाख्त की जा रही है। एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited