बेहद दर्दनाक! दिल्ली में भाई दूज पर 'पर्स' छीनने के दौरान ई-रिक्शा से गिरी महिला, घिसटने से मौत-Video

Woman Dies in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली से गुरूवार को एक दर्दनाक खबर सामने आई जहां ई-रिक्शा पर जा रही एक महिला की पर्स छीनने के दौरान गिरकर मौत हो गई।

Woman Dies during snatching in Delhi

56 साल की सुमित्रा मित्तल ई-रिक्शा से कहीं जा रही थी (फाइल फोटो)

Woman Dies during snatching in Delhi: पश्चिम उत्तरी दिल्ली के प्रशांत विहार में स्कूटर सवार तीन लोगों द्वारा ई-रिक्शा में सवार महिला से पर्स छीनने के दौरान महिला वाहन से गिर गई और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि प्रशांत विहार थानाक्षेत्र के रोहिणी सेक्टर 14 में 56 साल की सुमित्रा मित्तल ई-रिक्शा से कहीं जा रहीं थी, उसी दौरान स्कूटर पर सवार तीन व्यक्तियों ने उनका पर्स झपट लिया और इस दौरान वह ई-रिक्शा से गिर गयीं।

पुलिस के अनुसार उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया जहां करीब 12 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। छीनाझपटी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उस फुटेज में तीनों आरोपी दोपहिया वाहन पर नजर आ रहे हैं।

तायल ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में प्रशांत विहार थाने में आईपीसी की धाराओं 397 (डकैती, मौत या गंभीर जख्म पहुंचाने की कोशिश) एवं 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की शिनाख्त करने के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

घटना का एक कथित फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फुटेज में तीन आरोपी दोपहिया वाहन पर सवार नजर आ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited