गाजियाबाद: हाउसिंग सोसाइटी में महिला गार्ड के साथ बलात्कार, अस्पताल में हुई मौत

वारदात रविवार को हुई। पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसके सहकर्मियों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार सुबह महिला की मौत हो गई।

दुष्कर्म के बाद महिला गार्ड की मौत

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में एक हाउसिंग सोसाइटी में काम करने वाली 19 वर्षीय महिला सुरक्षा गार्ड के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार के बाद मौत का मामला सामने आया है। महिला के साथ उसके सुपरवाइजर ने ही बलात्कार किया था और पिटाई भी की थी जिसके बाद सोमवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय (32) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, वारदात रविवार को हुई। पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसके सहकर्मियों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार सुबह महिला की मौत हो गई।

परिवार का आरोप, सामूहिक बलात्कार हुआ

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला झारखंड की रहने वाली थी और हाउसिंग सोसायटी के पास ही अपनी चाची के साथ रह रही थी। परिवार ने आरोप लगाया कि सोसायटी के बेसमेंट में तीन लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया और उसके बाद जहर खा लिया, जिसके कारण उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

End Of Feed