Jharkhand : रांची में दिनदहाड़े महिला पर फायरिंग, IG के खिलाफ दर्ज कराया था यौन उत्पीड़न का केस
Ranchi Crime : सुषमा बड़ाईक ने साल 2005 में झारखंड के आईजी पीएस नटराजन के खिलाफ यौन प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार गोलियां लगने से सुषमा जख्मी है और शहर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं।
रांची में महिला को दिनदहाड़े गोलीबारी मारी गई है।
- साल 2005 में सुषमा ने आईजी पीएस नटराजन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था
- झारखंड में यह केस काफी सुर्खियों में रहा, बाद में आईजी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया
- मंगलवार को इस मामले की कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन इसके पहले सुषमा पर हमला हुआ
Ranchi Crime : रांची पुलिस ने सुषमा बड़ाईक की हत्या के प्रयास मामले की जांच के लिए मंगलवार को एसआईटी का गठन कर दिया। मंगलवार सुबह सुषमा को रांची में दिनदहाड़े गोली मारी गई। बताया गया कि उन पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने सुरक्षाकर्मी के साथ बाइक से जा रही थीं। हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि इस एसआईटी की अगुवाई रांची ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक नौषाद आलम करेंगे।
2005 में IG के खिलाफ दर्ज कराया था केस
बता दें कि सुषमा ने साल 2005 में झारखंड के आईजी पीएस नटराजन के खिलाफ यौन प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार गोलियां लगने से सुषमा जख्मी है और शहर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। इस मामले की कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी थी लेकिन इसके कुछ घंटे पहले उन पर यह हमला हुआ।
सभी एंगल से जांच कर रही पुलिस
यही नहीं, हमलावर कौन थे, उनके बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की अन्य टीमें भी लगी हुई हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि बीते समय में सुषमा ने कई लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं और ऐसा कर उसने अपने कई दुश्मन बनाए। पुलिस इस मामले की जांच सभी एंगल से कर रही है।
बर्खास्त कर दिए गए थे नटराजन
रांची शहर में दिनदहाड़े गोलीबारी की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग बदहवास होकर इधर-उधर भागते नजर आए।वहीं, गोलियां चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। झारखंड में यौन उत्पीड़न के इस केस हंगामा खड़ा हो गया था। मामले में पीएस नटराजन बर्खास्त कर दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited