Jharkhand : रांची में दिनदहाड़े महिला पर फायरिंग, IG के खिलाफ दर्ज कराया था यौन उत्पीड़न का केस

Ranchi Crime : सुषमा बड़ाईक ने साल 2005 में झारखंड के आईजी पीएस नटराजन के खिलाफ यौन प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार गोलियां लगने से सुषमा जख्मी है और शहर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं।

रांची में महिला को दिनदहाड़े गोलीबारी मारी गई है।

मुख्य बातें
  • साल 2005 में सुषमा ने आईजी पीएस नटराजन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था
  • झारखंड में यह केस काफी सुर्खियों में रहा, बाद में आईजी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया
  • मंगलवार को इस मामले की कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन इसके पहले सुषमा पर हमला हुआ

Ranchi Crime : रांची पुलिस ने सुषमा बड़ाईक की हत्या के प्रयास मामले की जांच के लिए मंगलवार को एसआईटी का गठन कर दिया। मंगलवार सुबह सुषमा को रांची में दिनदहाड़े गोली मारी गई। बताया गया कि उन पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने सुरक्षाकर्मी के साथ बाइक से जा रही थीं। हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि इस एसआईटी की अगुवाई रांची ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक नौषाद आलम करेंगे।

संबंधित खबरें

2005 में IG के खिलाफ दर्ज कराया था केस

संबंधित खबरें

बता दें कि सुषमा ने साल 2005 में झारखंड के आईजी पीएस नटराजन के खिलाफ यौन प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार गोलियां लगने से सुषमा जख्मी है और शहर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। इस मामले की कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी थी लेकिन इसके कुछ घंटे पहले उन पर यह हमला हुआ।

संबंधित खबरें
End Of Feed