Gurugram : नौकरी का झांसा देकर इंजीनियरिंग की छात्रा से मॉल के बेसमेंट में रेप
Gurugram Crime: सेक्टर 51 स्थित पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक लड़की ने कहा है कि वह ऑनलाइन नौकरी ढूंढ रही थी और इसी दौरान वह तुषार शर्मा नाम के व्यक्ति के संपर्क में आई। तुषार ने उसे नौकरी दिलाने का वादा किया था।
गुरुग्राम के मॉल के बेसमेंट में लड़की से रेप।
आरोपी ने नौकरी दिलाने का वादा किया थासेक्टर 51 स्थित पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक लड़की ने कहा है कि वह ऑनलाइन नौकरी ढूंढ रही थी और इसी दौरान वह तुषार शर्मा नाम के व्यक्ति के संपर्क में आई। तुषार ने उसे नौकरी दिलाने का वादा किया था। शिकायत के अनुसार गत शनिवार को तुषार ने उसे शहर के एक मॉल में मिलने के लिए बुलाया। उससे मिलने के लिए वह अपने दस्तावेजों के साथ दिन के करीब एक बजे मॉल पहुंची। इसके बाद वह उसे मॉल के बेसमेंट में लेकर गया। बेसमेंट में आरोपी ने उसे पीने के लिए पानी दिया।
संबंधित खबरें
आरोपी ने जान से मारने की दी धमकीपीड़ित लड़की ने बताया है कि पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसे अपनी कार में खींच लिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। 27 वर्षीया लड़की का कहना है कि आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने यह बात किसी और को बताई तो वह उसे जान से मार देगा। इसके बाद वह वहां से भाग गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसलड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 328, 376 एवं 506 के तहत केस दर्ज हुआ है। आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस मॉल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
Kannauj Rape: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व SP नेता नवाब सिंह यादव को मिली जमानत, जेल से आ पाएगा बाहर?
RG Kar Rape Case: 'मैं रुद्राक्ष की पहनता हूं माला, अगर मैंने...'; जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा संजय रॉय
18 हत्याओं का आरोपी चंद्रकांत झा फिर गिरफ्तार, 90 दिन की परोल के बाद हुआ था फरार
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited