Bengaluru Crime: बस का इंतजार कर रही युवती हुई दरिंदगी का शिकार, आरोपियों ने गैंगरेप के बाद की लूटपाट

Bengaluru Crime: बेंगलुरु के केआर मार्केट के पास बस का इंतजार कर रही एक महिला के साथ गैंगरेप किया गया है। दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला की ज्वेलरी, मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

बस का इंतजार कर रही युवती हुई दरिंदगी का शिकार

Bengaluru Crime: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक शर्मसार कर देने वाली खबर आई है। यहां केआर मार्केट में बस का इंतजार कर रही एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद महिला के ज्वेलरी, नकदी और मोबाइल फोन लूटकर वहां से फरार हो गए। पीड़िता ने सेंट्रल डिवीजन के महिला पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। ताकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।

गैंग रेप कर महिला की ज्वेलरी और मोबाइल लूटा

सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी से एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब 11:30 बजे बेंगलुरु के केआर मार्केट इलाके में गोडाउन स्ट्रीट के पास हुई। पुलिस ने इस मामले के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़िता येलहंका इलाके में जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। महिला ने आरोपियों से अपने गंतव्य तक जाने वाली बस के बारे में पूछा था। उसका फायदा उठाते हुए, आरोपियों ने खुद को नेक इंसान बताते हुए उससे कहा कि उन्हें पता है कि बस कहां रुकेगी और उसे अपने साथ ले गए।

आरोपी उसे गोडाउन स्ट्रीट ले गए, जहां उन्होंने उसका गैंगरेप किया। इसके बाद आरोपियों ने उसके आभूषण, नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। पुलिस ने पूरे इलाके की सीसीटीवी फुटेज निकाल ली है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना के संबंध में अभी और अधिक जानकारी सामने आना बाकी है।

End Of Feed