UP के रामपुर में एक और 'आफताब'! मुस्लिम महिला को धर्म बदलना पड़ा भारी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) में एक शख्स ने अपनी पूर्व पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला किया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी आरोपी शख्स ने हमला कर दिया।

मुख्य बातें
  1. नजरूल से नेहा बनी महिला पर तलाकशुदा पति ने चाकू से किया हमला
  2. 2018 में नजरूल का नूर से हुआ था तलाक, नेहा बनकर नजरूल ने किशनपाल से शादी की
  3. पहले पति नूर ने धर्म बदलने पर किया हमला

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां मुस्लिम लड़की (Muslims) को धर्म बदलना भारी पड़ गया। पहले पति ने महिला पर चाकू से जानलेवा हमला (Attack) कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला का अपने ससुरास में थी तभी उसका पहला पति वहां पहुंचा और महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने लगा। महिला की सास और जेठानी को भी आरोपी ने जख्मी कर दिया। महिला का पहले पति से तलाक (Divorce) हो गया था जिसके बाद वो किशनपाल से शादी कर हिंदू (Hindu) बन गईं जो उसके पूर्व पति के लिए नागवार गुजरा। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

चार साल पहले रचाया ब्याह

खबर के मुताबिक नजरूल की शादी 4 साल पहले मुरादाबाद के नूर आलम से हुई थी लेकिन कुछ महीने बाद ही दोनों में खटपट हुई तो नजरूल अपने मायके आ गई। इसके बाद नजरूल और गांव के ही कृष्णपाल के बीच नजदीकियां बढ़ी तो नजरूल ने कृष्णपाल से शादी कर ली और नजरूल अब नेहा बन गई। शादी के बाद दोनों हरिद्वार में जाकर गुजर-बसर करने लगे और उन्हें एक बेटी भी हो गई। बीते अक्टूबर में नेहा और कृष्णपाल बेटी के साथ अपने गांव आ गए और वहीं रहने लगे।

और लोगों पर भी किया हमला

इसकी खबर नेहा के पुराने पति नूर आलम को लग गई और वह नेहा के धर्म बदलने को लेकर बेहद खफा था। वह नेहा के ससुराल में आ धमका साथ में धारदार चाकू भी था। इसी दौरान उसने नेहा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए परिजनों पर भी आरोपी ने हमला कर दिया जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited