Bihar: जल्लाद बनी कलयुगी भाभी! देवर की हत्या कर शव को जलाया
Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया जहां पर रिश्तों को ताक में रखकर भाभी ने देवर की हत्या कर उसे आग के हवाले कर दिया, लेकिन मामला सामने आते ही पुलिस ने कलयुगी भाभी को पहले हिरासत में लिया और फिर उसे गिरफ्तार किया। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया की एक युवक की हत्या के मामले में थाने को सूचना मिली... शव को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
मुजफ्फरपुर क्राइम
Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया जहां पर रिश्तों को ताक में रखकर भाभी ने देवर की हत्या कर उसे आग के हवाले कर दिया, लेकिन मामला सामने आते ही पुलिस ने कलयुगी भाभी को पहले हिरासत में लिया और फिर उसे गिरफ्तार किया।
क्या है पूरा मामला?
संपत्ति विवाद के चलते एक भाभी ने बेरहमी से अपने देवर की हत्या कर दी और फिर भाई और भाभी ने मिलकर युवक के शव को घर के सामने ही जलाने की कोशिश की। जैसे ही पुलिस को मामले की सूचना मिली वह मौके पर पहुंच गई। मामला सकरा थाना के पिलखी गजपति क्षेत्र का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सांसद राकेश राठौड़ पर रेप मामले में एक और एफआईआर, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक की पहचान पिलखी गजपति निवासी सुधीर दुबे के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम भी मामले की पड़ताल कर रही है। मृतक की भाभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कलयुगी भाभी का कबूलनामा
पुलिस ने मृतक की भाभी से पूछताछ की तो उसने हत्या और शव को जलाने की बात स्वीकार की। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया की एक युवक की हत्या के मामले में थाने को सूचना मिली... शव को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और इस हत्या में शामिल भाभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। भाभी ने हत्या की बात भी स्वीकार कर लिया है। मामले की कार्रवाई चल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
आरजी कर रेप मामले में संजय रॉय को फांसी दिलवाने हाईकोर्ट पहुंची CBI, महिला डॉक्टर बलात्कार केस में मिली है उम्रकैद की सजा
उत्तर प्रदेश : सांसद राकेश राठौड़ पर रेप मामले में एक और एफआईआर, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
मुंबई में महिला के साथ ऑटो ड्राइवर की दरिंदगी, रेप के बाद निजी अंगों में सर्जिकल ब्लेड और पत्थर डालने का आरोप
मोकामा फायरिंग मामले में सोनू गिरफ्तार, फिर हुई फायरिंग की वारदात, वर्चस्व की लड़ाई तेज
उस रात क्या-क्या हुआ- सैफ ने बताई पुलिस को हमले की पूरी कहानी, सारी असलियत आई सामने!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited