Bihar: जल्लाद बनी कलयुगी भाभी! देवर की हत्या कर शव को जलाया

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया जहां पर रिश्तों को ताक में रखकर भाभी ने देवर की हत्या कर उसे आग के हवाले कर दिया, लेकिन मामला सामने आते ही पुलिस ने कलयुगी भाभी को पहले हिरासत में लिया और फिर उसे गिरफ्तार किया। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया की एक युवक की हत्या के मामले में थाने को सूचना मिली... शव को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मुजफ्फरपुर क्राइम

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया जहां पर रिश्तों को ताक में रखकर भाभी ने देवर की हत्या कर उसे आग के हवाले कर दिया, लेकिन मामला सामने आते ही पुलिस ने कलयुगी भाभी को पहले हिरासत में लिया और फिर उसे गिरफ्तार किया।

क्या है पूरा मामला?

संपत्ति विवाद के चलते एक भाभी ने बेरहमी से अपने देवर की हत्या कर दी और फिर भाई और भाभी ने मिलकर युवक के शव को घर के सामने ही जलाने की कोशिश की। जैसे ही पुलिस को मामले की सूचना मिली वह मौके पर पहुंच गई। मामला सकरा थाना के पिलखी गजपति क्षेत्र का बताया जा रहा है।

मृतक की पहचान पिलखी गजपति निवासी सुधीर दुबे के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम भी मामले की पड़ताल कर रही है। मृतक की भाभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

End Of Feed