कमाल है ना! पति की हत्या करने वाली महिला कैदियों ने जेल में रखा करवाचौथ का व्रत
करवाचौथ के मौके पर गुरुवार को देशभर में महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा। इस बीच गोरखपुर में गुरुवार को जिला जेल की करीब 12 महिला कैदियों ने करवा चौथ का व्रत रखा और गौर करने वाली बात यह है कि अपने पतियों की हत्या में शामिल दो महिला कैदियों ने भी उपवास रखा
जेल में बंद पति की हत्या करने वाली महिलाओं ने भी रखा करवाचौथ का व्रत
- पतियों की हत्या में शामिल दो महिला कैदी रख रहीं करवाचौथ का व्रत
- प्रेमी के साथ मिलकर भाई का मर्डर करने वाली महिला ने भी रखा जेल में व्रत
Karwa Chauth 2022: लखनऊ (Lucknow) जेल में करीब 50 महिला कैदियों ने गुरुवार को करवा चौथ के मौके पर उपवास रखा। उत्तर प्रदेश (UP News) के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा इस संबंध में एक निर्देश जारी किए जाने के बाद विवाहित महिला कैदियों को उपवास रखने और त्योहार से जुड़े सभी अनुष्ठानों को करने की अनुमति दी गई थी। जेल प्रशासन (Jail) के मुताबिक विवाहित महिला कैदियों में से 10 कैदियों ने जेल में अपना पहला करवाचौथ मनाया।
जेल में मिली तमाम सुविधाएं
जेल अधिकारियों ने महिला कैदियों के परिवार के सदस्यों को पूजा सामग्री और खाद्य सामग्री भेजने की अनुमति दी गई। जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा, 'इन महिलाओं को निगरानी में सभी अनुष्ठान करने की अनुमति दी गई थी। पूजा संपन्न होने के बाद ही उनके बैरक को बंद किया गया। करीब आधा दर्जन महिला कैदियों के पति भी जेल में बंद हैं। उन्हें शुभ दिन पर अपनी पत्नियों से मिलने की अनुमति दी गई।' उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि त्योहार मनाने की इच्छा रखने वाली महिला कैदियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की जाए।
पति की हत्या करने वाली महिलाओं ने भी रखा व्रत
विवाहित महिलाओं को भी चांद दिखने के बाद होने वाली पूजा के लिए बैरक के बाहर एक घेरे में बैठने की अनुमति दी गई थी। इस बीच गोरखपुर में गुरुवार को जिला जेल की करीब 12 महिला कैदी करवा चौथ का व्रत रखा। दिलचस्प बात यह है कि अपने पतियों की हत्या में शामिल दो महिला कैदियों ने भी करवाचौथा का व्रत रखा। ये खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया में महिलाओं को लेकर लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं.
आईएएनएस की खबर के मुताबिक, प्रेमी की मदद से अपने भाई की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद एक मुस्लिम महिला ने भी व्रत रखा। आपको बता दें कि करवा चौथ का व्रत विवाहित महिलाएं करती हैं जो अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। चांद दिखने के बाद उसकी पूजा की जाती है और तब जाकर महिला पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
बांग्लादेशी हमलावर के रिमांड का पहला दिन, शहजाद को सैफ के घर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी मुंबई पुलिस
सैफ पर हमला करने के बाद मुंबई से इसलिए नहीं भागा था शहजाद! आराम से बस स्टॉप पर था सोया
Cyber Fraud: कस्टम और ED अधिकारी बनकर ठगी करने वालों के हाथों शख्स ने गंवाए 11 करोड़ रुपये
सैफ के हमलावर ने गुनाह तो कबूल किया लेकिन मकसद नहीं बताया, अब पुलिस हिरासत में उगलेगा राज, कोर्ट ने हिरासत में भेजा
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited