'कैमिकल, गूगल, क्रेडिट कार्ड का बिल....' श्रद्धा के हत्यारे आफताब की प्लानिंग सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

Shraddha Walkar Murder: आफ़ताब ने जो कपड़े पहनकर श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए थे वो कपड़े और श्रद्धा के खून से सने कपड़े उसने कूड़ेदान में फेंक दिए थे। इन्हें पुलिस लंबा समय बीत जाने की वजह अब तक बरामद नही कर पाई है। वहीं बताया जा रहा है कि 18 मई को आफताब का श्रद्धा से झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद वो श्रद्धा की छाती पर बैठ गया फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

मुख्य बातें
  • उसने पहले उसके हाथों के तीन टुकड़े किए, इसके बाद पैर के भी तीन टुकड़े किए
  • इसके बाद रोज वो बैग में रखकर इन्हें फेंकने के लिए ले जाता था, हत्या के बाद 300 लीटर का फ्रिज खरीदा
  • कमरे में जलाता था अगरबत्ती जलाता, ताकि बदबू को दबाया जा सके

Aftab Ameen Poonawala: साइको किलर ने 26 साल की श्रद्धा की लाश को ठिकाने लगाने के लिए क्राइम ड्रामा,थ्रिलर शो, कई ऐसी मूवीज देखीं जिसमें हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने की थोड़ी सी भी जानकारी थी। इस हाईटैक हत्यारे ने जब श्रद्धा (Shraddha Walkar) का गला दबाकर मर्डर कर दिया तो फिर इसके आगे का मकसद था श्रद्धा की लाश को ठिकाने कैसे लगाया जाए। Police सूत्रों के मुताबिक आफताब ने जब श्रद्धा के शव (Murder) के टुकड़े-टुकड़े कर दिए तो उसके सामने एक चुनौती श्रद्धा के शव के साथ-साथ खून के धब्बे मिटाने की भी थी। आफताब ने इस दौरान Google पर खोजा-खून कैसे साफ करें।

संबंधित खबरें

कैमिकल से धोया फर्श

आफताब ने श्रद्धा के मर्डर को छिपाने के लिए बारीक से बारीक काम किया। छोटे से छोटे सबूत को मिटाने की मास्टर प्लानिंग की।2022 के साइको किलर ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए हर हाईटैक कोशिश की किन नतीजा सिफर रहा। दिल दहला देने वाली इस वारदात में पता चला है कि आफताब ने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े करने के बाद पूरे घर को कैमिकल सोडियम हाइपो क्लोराइड से धोया था। ऐसा उसने इसलिए किया था, जिससे पुलिस के हाथ कोई सबूत ना लगे। श्रद्धा केस में आरोपी आफताब ने सोडियम हाइपो क्लोराइड के बारे में जानकारी इंटरनेट से निकाली थी। ये ऐसा केमिकल है जिसके इस्तेमाल के बाद फॉरेंसिक टीम को भी सबूत मिलने में मुश्किल होती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed