सोशल मीडिया का खूनी प्यार, अंधे इश्क में बॉडी के हुए 17 टुकड़े; सिर कलम कर ले गई महबूबा!

रांची निवासी युवक को प्रेमजाल में फंसाकर किशोरी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। वसीम को दुबई से रांची बुलाकर तथाकथित प्रेमिका ने शरीर के 17 टुकड़े करवाए और सिर कलम करवा कर फेंक दिया। फिलहाल, पुलिस ने वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रतिकात्मक

मुख्य बातें
  • सऊदी से बुलाकर तथाकथित प्रेमिका ने कर दी युवक की हत्या
  • 3 साल पहले सोशल मीडिया पर लड़की से युवक की शुरू हुई थी बात
  • राउरकेला से किशोरी और अन्य आरोपी गिरफ्तार

रांची: सोशल मीडिया का प्यार कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसका अंदाजा शायद ही किसी को हो। चार मीठी-मीठी बातें और प्यार के खौफनाक बुने जाल में फंसा आशिक कैसे खुद को झोंकता जाता है, यह तो सबकुछ लुटने के बाद पता चलता है। जमीन जायदाद, रुपये , गहने लुट जाएं पर जान अगर बख्श दी जाए तो इंसान अपनी जिंदगी को नई दिशा दे सकता है, लेकिन अगर वर्षों से आपके लिए मर मिटने की बात करने वाली महबूबा या आशिक आपकी जान पर खेल जाए तो किस पर ऐतबार करेंगे। जी, हां ऐसी ही एक खौफनाक दास्तां रांची से सामने आई है, जिसमें तीन साल से सऊदी में बैठा युवक एक भारतीय तथाकथित प्रेमिका के जाल में फंसकर जान गंवा बैठा। तो चलिए समझते हैं, उस खौफनाक प्यार की खूनी कहानी का राज क्या है और युवक की हत्या क्यों की गई?

शरीर के 17 टुकड़े किए

लगभग तीन साल पहले सोशल मीडिया पर शुरू हुई चैटिंग के बाद रांची निवासी वसीम खान की किस्मत में मौत आई और वह भी बेहद खतरनाक अंदाज में। सोशल मीडिया पर वर्षों से मर मिटने का स्वांग रचाने वाली महबूबा कातिल निकली। उसने सऊदी अरब में बैठे तथाकथित प्रेमी वसीम खान को रांची आकर मिलने का न्यौता दिया। प्यार में होश खो बैठे खतरे से अपरचित वसीम के शरीर के 17 टुकड़े किए और सिर कलम कर कहीं फेंक दिया गया। इस दिल दहलाने वाली वारदात घटना का 48 घंटे बाद खुलासा भी हो गया। हत्या के आरोप में चेतमा गांव निवासी राजा खान और एक किशोरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

End Of Feed