बॉडी पर घोंपे चाकू...400 मीटर तक घसीटा; गोरखपुर में युवक की बेरहमी से हत्या
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुरानी रंजिश के चलते युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हत्यारे युवक के शव को 400 मीटर तक घसीटते हुए गेहूं के खेत तक ले गए।

(सांकेतिक फोटो)
गोरखपुर : जिले के गोला थाना इलाके में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी और उसके शव को 400 मीटर तक घसीटकर गेहूं के खेत में फेंक दिया गया। पुलिस के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के खिरकिटा दुबे गांव निवासी सत्यम (24) की शुक्रवार की रात चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी। उसके शव को 400 मीटर तक घसीटकर गेहूं के खेत में फेंक दिया गया। पुरानी रंजिश से जुड़ी इस हत्या के बाद उसके परिवार ने विरोध प्रदर्शन किया और न्याय तथा आर्थिक सहायता की मांग की।
7 लोगों पर केस
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जितेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर इस मामले में सात लोगों को नामजद किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने रविवार को मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना से जुड़ी जानकारी ली और मामले को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने पहले तो पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोका, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद वे शांत हो गए। गोला थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार सत्यम शुक्रवार रात को घर से निकला था। उसके परिवार ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसने फोन काट दिया। अगले दिन शनिवार को उसका शव सरकारी ट्यूबवेल के पास मिला।
पुलिस को संदेह है कि सत्यम पर घात लगाकर हमला किया गया, उसके साथ मारपीट की गई और फिर उसे चाकू घोंप दिया गया। सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे सत्यम का आरोपियों से झगड़ा हुआ था। यह झगड़ा 2022 में रामलीला मेले में हुए विवाद से जुड़ा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सत्यम मारपीट के कई मामलों में शामिल था। गोला पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

पति के साथ झगड़े के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, 4 मासूम बच्चों के साथ खाया जहर; तीन की मौत

Gang Rape: त्रिपुरा में आदिवासी लड़की से सामूहिक बलात्कार, दबोचे गए छह आरोपी

जल्लाद बीवी का खूनी खेल! पहले काटे हाथ-पैर...नहीं मिला चैन तो उड़ा दी गर्दन; बॉडी के टुकड़ों का किया ये हाल

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के मालदा में पति ने गला घोंटकर पत्नी को मारा; आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

Unnao: उन्नाव में सामूहिक हत्याकांड, परिवार को मारकर शख्स ने की आत्महत्या
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited