बेंगलुरु में महिला पीजी में घुसकर युवती की बेरहमी से हत्या, आरोपी की तलाश में तीन स्पेशल टीमें तैनात
बेंगलुरु के कोरमंगला में बिहार की रहने वाली 24 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई। उसके पीजी रूम से शव बरामद हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के लिए तीन स्पेशल टीम बनाई गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
बेंगलुरु में युवती की हत्या
- पीजी में घुसकर युवती का गला घोंटा
- रात 11:10 से 11:30 बजे के बीच हुई घटना
- पीजी मालिक की लापरवाही की भी हो रही जांच
Bengaluru News: बेंगलुरु के कोरमंगला से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक 24 वर्षीय युवती की उसके पीजी में घुसकर हत्या कर दी गई। बीती रात को एक युवक महिलाओं की पीजी में घुस गया और तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे के पास युवती पर हमला कर दिया। जिसके बाद उसका गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से आसपास के लोगों में चिंता और आक्रोश फैल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार आरोपी मृतिका को जानने वाला हो सकता है।
ये भी पढ़ें - अपहरण कर किया गैंगरेप, फिर समझौते का बनाया दबाव; नाबालिग ने धमकियों से परेशान होकर लगाई फांसी
निजी कंपनी में काम करती थी युवती
मृतक युवती कृति कुमारी बिहार की रहने वाली थी। वह बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम कर रही थी और पीजी में रहती थी। कृति को उसके पीजी रूम में मृत पाया गया। यह वारदात रात 11:10 से 11:30 बजे के बीच हुई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है, जिससे पीजी में उसके आने से पहले की घटनाओं और उसकी अंतिम गतिविधियों को एक साथ जोड़ा जा सके।
कृति के फोन की जांच कर रही पुलिस
इस वारदात की जांच में तेजी लाने के लिए पुलिस ने कोरमंगला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश के लिए तीन स्पेशल टीम भी बनाई गई है। पुलिस इस घटना में पीजी मालिक की लापरवाही की जांच भी कर रही है। इस मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने के लिए कृति कुमारी के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है। पुलिस उसकी सीडीआर की जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसने आखिरी बार किससे संपर्क किया था और उसे प्राप्त होने वाले किसी भी संदिग्ध कॉल का पता लगाया जा सके
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited