सैफ अली खान पर हमला मामले में हिरासत में एक संदिग्ध, पूछताछ कर रही बांद्रा पुलिस
Saif Ali Khan News: संदिग्ध आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी है। आरोपी से पूछताछ के बाद अब सभी सवालों के जवाब मिल सकेंगे। आरोपी के हमले में घायल अभिनेता को इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया। अभिनेता की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार।
Saif Ali Khan News: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। क्या सैफ पर इसी युवक ने हमला किया? यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल, बांद्रा पुलिस संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी के हमले में घायल अभिनेता को इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां उनकी सर्जरी हुई और शरीर से कांच का टुकड़ा निकाला गया। अभिनेता की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।
हिरासत में लिए गए युवक का नाम शाहिद
मुंबई पुलिस अभी जिस शख्स से पूछताछ कर रही है उसका नाम शाहिद है पुलिस ने उसे फ़ॉकलैंड रोड गिरगांव से हिरासत में लिया। शाहिद पर पहले चार से पांच हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं। हालांकि क्या यह वही शख्स है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया। इस पर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है।
हमला करने के बाद फरार हो गया था आरोपी
सैफ के अपार्टमेंट में बुधवार की रात करीब ढाई बजे चाकू से उन पर कई बार हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया था। इस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 20 टीमें गठित की थीं। अभिनेता पर ‘सतगुरु शरण’ इमारत में स्थित उनके अपार्टमेंट में ‘चोरी की कोशिश’के दौरान हमला किया गया। अभिनेता के गर्दन सहित छह जगह चाकू से वार किया गया। इसके बाद अभिनेता को लीलावती अस्पताल ले जाया गया। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक, आपातकालीन सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं। वह अब भी अस्पताल में हैं। अभिनेता 12वीं मंजिल पर रहते हैं।
यह भी पढ़ें- सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला सीढ़ियों के रास्ते आया था; जांच में खुल रही है एक-एक परत
हमलावर ने एक करोड़ रुपये मांगे थे-नैनी
एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि खान के अलावा घर में काम करने वाली 56 वर्षीय ‘स्टाफ नर्स’ एलियामा फिलिप और एक घरेलू सहायक को भी इस घटना में ब्लेड से चोटें आई हैं। एलियामा फिलिप मामले में शिकायतकर्ता हैं। खान, उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री करीना कपूर, उनके दोनों बेटे - चार वर्षीय जेह और आठ वर्षीय तैमूर सहित पूरा परिवार अपने पांच घरेलू सहायकों के साथ 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में थे। पुलिस को दिए गए बयान में जेह की देख रेख करने वाली आया (नैनी) फिलिप ने कहा कि हमलावर ने एक करोड़ रुपये मांगे थे। फिलिप का हथियारबंद हमलावर से सबसे पहले सामना हुआ था।
'हमलावर ने जबरदस्ती घुसने की कोशिश नहीं की'
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने जबरदस्ती घुसने या अभिनेता के फ्लैट में सेंध लगाने की कोशिश नहीं की, बल्कि संभवत: रात में किसी समय चोरी करने के इरादे से वह अंदर घुसा था। हमलावर सीढ़ियों के जरिये भाग निकला और फरार है। फिलिप ने बताया कि हमलावर ने उनकी ओर उंगली उठाई और चेतावनी देते हुए कहा, ‘कोई आवाज नहीं’। उनकी चीख सुन कर सैफ एवं करीना बाहर आये ।फिलिप ने बताया कि घुसपैठिया 35-40 साल का था, फिर उसने खान पर चाकू से हमला कर दिया
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
नए वीडियो में सीढ़ियां चढ़ते दिखा संदिग्ध हमलावर, सैफ की पीठ से निकाले गए चाकू के टुकड़े की तस्वीर आई सामने, Video
केरल रेप केस में अब तक 56 आरोपी गिरफ्तार, 13 साल की उम्र से पीड़िता को 62 लोगों ने बनाया हवस का शिकार
दिल्ली पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 10 युवतियों को बचाया; आरोपी गिरफ्तार
यूपी की राजधानी में डबल मर्डर, मां-बेटी की गला रेतकर हत्या; इस हालत में मिलीं डेडबॉडी
Suicide News: चार लोगों के परिवार ने कर ली आत्महत्या, तमिलनाडु से सामने आई दुखद खबर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited