होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कबूतरबाजी के आरोप में मशहूर यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार, गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ा

YouTuber Bobby Kataria Arrested: मशहूर यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर कबूतरबाजी का आरोपी है। जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस क्राइम ब्रांच सेक्टर 10 ने बॉबी कटारिया को आज शाम गिरफ्त में लिया है।

YouTuber Bobby Kataria arrestedYouTuber Bobby Kataria arrestedYouTuber Bobby Kataria arrested

यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार

YouTuber Bobby Kataria Arrested: मशहूर यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर कबूतरबाजी का आरोपी है। गुरुग्राम पुलिस क्राइम ब्रांच सेक्टर 10 ने बॉबी कटारिया को आज शाम गिरफ्त में लिया है। जानकारी के मुताबिक, बॉबी कटारिया लोगों से पैसे लेकर उन्हें जॉब के नाम पर अवैध तरीके से विदेश भेजता था, इस मामले को लेकर पुलिस ने एक एफआईआर भी दर्ज की थी।

बॉबी के खिलाफ सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गोपालगंज निवासी अरुण कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। पुलिस मंगलवार को बॉबी कटारिया को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर 109 स्थित बॉबी कटारिया के फ्लैट और ऑफिस में भी रेड की और वहां से कई संदिग्ध कागज और कैश बरादम किया गया।

युवक-युवतियों को फंसाकर करता था कबूतरबाजी

आरोप है कि यूट्यूबर बॉबी कटारिया युवक व युवतियों को इंस्टाग्राम के जरिए फंसाकर उन्हें विदेश भेजने के नाम पर पैसे ऐंठता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फतेहपुर निवासी अरुण कुमार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि वह और उसका दोस्त मनीष तिवारी दोनों बेरोजगार थे। दोनों इंस्टाग्राम के जरिए बॉबी कटारिया के संपर्क में आए, यहीं से उन्हें यूट्यूब चैनल में विदेश में नौकरी लगवाने की बात पता चली। दोनों ने बॉबी कटारिया से संपर्क किया, जिसके बाद उन्हें सेक्टर 109 कान्सेंट वन मॉल स्थित ऑफिस में बुलाया गया और उनसे रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर दो-दो हजार रुपये लिए गए। आरोप है कि बॉबी कटारियां ने उन्हें यूएई में नौकरी देने का सपना दिखाया।

End Of Feed